Westinghouse 55″ LED TV : आधी कीमत पर मिल रही है 55″ की HD टीवी, पैसों की बचत के साथ जाने डीटेल्स

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Westinghouse 55" LED TV

Westinghouse 55″ LED TV : हर इंसान चाहता है कि उसके घर में एक बड़ा और शानदार टीवी हो लेकिन पैसा अधिक लगने की वजह से वह खरीद नहीं पाता। अधिक पैसे खर्च ना हो इसकी वजह से लोग 55 इंच की टीवी नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती जी हां वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) न्यू मॉडल WH55GTX40 टीवी को लांच कर दिया है और इस टीवी की कीमत 45000 रुपए रखी गई है।लेकिन अमेजॉन पर 30000 से कम कीमत में यह टीवी आपको मिल जाएगी।

New WAP

जानिए कैसी है Westinghouse 55″ LED TV

इस 55 इंच की टीवी बॉक्स को अच्छे से पैक किया गया है और आप इसको आसानी से निकाल सकते हैं।इस टीवी में रिमोट के साथ-साथ दो बैटरी भी दिया जाएगा साथ ही आपको टीवी केबिनेट पर रखना है यह जमीन पर रखना है इसके साथ आपको टेबल स्टैंड भी मिलेगा।

इस टीवी को फिट करना बेहद ही आसान है। इसमें बेहद अच्छे क्वालिटी की टेबल स्टैंड में को मिलेगी।बॉक्स में आपको यूजर मैन्युअल के साथ कनेक्टिंग वायर सेट दिया जाएगा।इस टीवी के साथ आपके वॉल माउंट स्टैंड भी दिया जाएगा आप चाहे तो मैकेनिक को बुलाकर आसानी से इसे सेट कर सकते हैं।

जानिए क्या है टीवी की खासियत

बता दे किया टीवी आपको एक तो कम कीमत पर मिल रही है साथ ही साथ इसमें जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। यह गूगल टीवी फीचर के साथ आता है यानी कि आप चाहे तो अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं और आगे की सारी जिम्मेदारी गूगल अपने कंधों पर उठा लेगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : ₹4200 में बिक रहा है Nokia का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, दो-दो डिस्प्ले लड़कियों को बना रहा दीवाना

इस टीवी में रिमोट गूगल वॉइस बटन दिया गया है। बता दे कि आप रिमोट में जो बोलेंगे वही सर्च कर देगा।टीवी का रिमोट बेहद पतला है और यह कम जगह घेरता है। यह एक बेहद शानदार टीवी है जो आपको 1 मिनट में पसंद आ जाएगी और आप बेहतरीन ऑफर के साथ इसे खरीद सकते हैं।

google news follow button