Nissan Magnite Kuro : निशान ला रहा है अब तक का सबसे जबरदस्त SUV KURO, फीचर्स होंगे जबरदस्त जाने कब होगी लॉन्च

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Nissan Magnite Kuro launch soon

Nissan Magnite Kuro : निसान इंडिया की तरफ से अपने मशहूर कंपैक्ट सुव मैग्नाइट को नया KURO एडिशन पेश करने की घोषणा कर दी गई है। कंपनी के एसयूबी का एक टीचर जारी किया गया था साथ ही इसके ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आप अगर इसको बुक करना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ₹11000 खर्च करके बुक कर सकते हैं।

New WAP

त्योहारी सीजन में लांच होगी Nissan Magnite Kuro

KURO एक जापानी शब्द है जिसका मतलब होता है ब्लैक यानी कि कल और इस नाम से स्पेशल एडिशन के खूबियों को आप जानकर हैरान रह जाएंगे। कंपनी के द्वारा इस नाम की एक जबरदस्त गाड़ी पेश किए जाएंगे जिसमें कई तरह की बेहतरीन खूबियां होगी। MAGNITE KURO को त्यौहारी सीजन में जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

जल्द शुरू होगी इसकी प्री बुकिंग

इस गाड़ी की आधिकारिक लॉन्च और कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है और यह सभी मैग्नेट XV MT, मैग्नेट टर्बो, XV MT साथ ही साथ मैग्नेट टर्बो XV CVT के साथ ही सभी वेरिएंट में आपके सामने पेश होगी।

यह भी पढ़ें : एक लाख से कम कीमत वाली यह बाइक्स पेट्रोल सूंघकर चलती है, फीचर्स और माइलेज देख मचल उठेगा मन

New WAP

जानीए इस गाड़ी में क्या होगा खास

जैसा की कंपनी के द्वारा बताया गया है की स्पेशल एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है जो कि इससे बेहद स्टाइलिस्ट बनती है। साथी इसमें ऑल ब्लैक एलॉयज ब्लैक फिनिशर के साथ ही हैंड लैंप और एक खास बेज दिया गया है। इस गाड़ी में प्रीमियम ग्लास ब्लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लैक इंटीरियर जेंट्स ब्लैक दूर ट्रिक इन शॉर्ट्स शामिल किया गया है।

google news follow button