Best Bikes Under 1 Lakh : एक लाख से कम कीमत वाली यह बाइक्स पेट्रोल सूंघकर चलती है, फीचर्स और माइलेज देख मचल उठेगा मन

Follow Us
Share on

Best Bikes Under 1 Lakh : भारत के टू व्हीलर सेक्टर में आज के समय में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कई तरह के बाइक को लगातार लॉन्च किया जा रहा है जो बेहतर स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में आती है।

New WAP

जानिए Best Bikes Under 1 Lakh

आप अगर कम कीमत वाले बेहतर फीचर्स और कॉन्बिनेशन वाले बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बेहतर बाइक के बारे में बताएंगे। इन बाइक्स की कीमत ₹100000 से कम है और यह आपके लिए बेस्ट बाइक बन सकती है।

TVS Rider bikes

इन स्टाइलिस्ट बाइक का पहला नाम टीवीएस राइडर है जो की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को पांच वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। टीवीएस राइडर की कीमत 86803 रुपए की टॉप मॉडल से लेकर ₹100000 तक की शुरुआती कीमत तक होती है।

New WAP

इस बाइक में सिंगर सिलेंडर 124.8 सीसी का दिया गया है, साथ ही इसमें 11.38 ps की पावर और 11.2 nm कॉफी टॉर्क जनरेट करता है। पांच स्पीड गियर बॉक्स इसमें लगाया गया है और कंपनी का कहना है कि यह 67 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 इस लिस्ट की दूसरी कम बजट वाली बाइक है जिसको कुछ समय पहले ही अपडेट करके मार्केट में कंपनी के द्वारा उतारा गया था। बता दे किसकी शुरुआती की मच्छी 80000 से शुरू होकर 90000 रुपए तक जाती है।

इस बाइक में आपको 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो की 10.87 ps की पावर और 10.9 nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स को लगाया गया है और इसकी माइलेज 65 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च होते ही छा गई Tata Nexon Facelift 2023, मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या है इसकी कीमत

Hero Glamour XTEC

यह बेहद सस्ती और स्टाइलिस्ट बाइक है और लिस्ट में इसका तीसरा नाम हीरो ग्लैमर एक्सट्रैक्टर है। इसकी शुरुआती की मत 87000 से लेकर 92000 तक है। सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है।


Share on