लॉन्च होते ही छा गई Tata Nexon Facelift 2023, मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या है इसकी कीमत

Follow Us
Share on

Tata Nexon Facelift 2023 : टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड कार टाटा NEXON फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए रखी गई है। यह गाड़ी 11 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाली है। आप चाहे तो आज ही ₹21000 देकर इसको बुक कर सकते हैं।

New WAP

Tata nexon facelift design

बात अगर इस गाड़ी के लुक की करें तो इसे काफी नए लुक में पेश किया गया है। बता दे कि इसके रिफ्रेश ग्रिल, बंपर स्प्लिट हैंडलैपस सेटअप और एयर डैम और एल शेप्ड एलइडी डीआरएल के अलावा इसमें कई तरह के अन्य फीचर्स मिल रहे हैं। बात अगर इसके पिछले हिस्से के डिजाइन की करें तो इसमें बमपर वॉइस सेट एलईडीडी टेल लाइट मिल रही है।

Tata nexon facelift 2023 cabin features

इस नई गाड़ी के केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें 10.5 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया एपी पैनल, एप्पल कारप्ले के अलावा इसमें और भी कई तरह के फीचर्स मिल रहे हैं।

Tata nexon facelift engine

इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा, जो की 118bhp की पावर और 170nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है और वही इसमें मौजूद गियर बॉक्स की बात करें तो 5 स्पीड मैनुअल, स्पीड मैनुअल और एटीएम के साथ-साथ कई तरह के अन्य ऑप्शन मिलेंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : सबको पछाड़कर नंबर वन के पोजीशन पर पहुंची मारुति की यह SUV, जमकर हो रही है खरीदारी

इसके साथ ही साथ इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो की 113bhp की पावर के साथ ही 260 Nm का पिक टॉक देने में सक्षम होता है। स्पीड मैनुअल यूनिट और एटीएम ऑप्शन के साथ आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं।


Share on