Vande Bharat in Kashmir : भारत के स्वर्ग कश्मीर में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे इलेक्ट्रिक ट्रैन को हरी झंडी

Follow Us
Share on

Vande Bharat in Kashmir : कश्मीर घाटी में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 फरवरी को कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार रामबाण के जिला मुख्यालय तक गेटवे रूट का काम पूरा हो गया है। अब इस 48 किलोमीटर के रास्ते पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी।

New WAP

मुख्य अधिकारियों ने जानकारी दिया कि इस रूट पर जल्दी वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान होने वाला है। आपको बता दे जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

क्लीन फ्यूल के जरिए चलेगी ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दि की रेलवे के द्वारा नया इतिहास लिखा जाएगा। घाटी में अब क्लीन फ्यूल के जरिए ट्रेन (Vande Bharat in Kashmir) चलाई जाएगी और अगले सप्ताह 2000 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। कश्मीर के 500 रेलवे स्टेशनों का सुधार रेलवे ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले दो बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं।

Also Read : रेलवे स्टेशन पर ब्रश करना माना जाता है जुर्म लग सकता है तगड़ा जुर्माना, हो सकती है सजा भी

New WAP

शुरू हो सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

वहीं अधिकारियों ने कहा कि हमें भरोसा है कि जम्मू से श्रीनगर तक ट्रेन लोकसभा चुनाव से पहले चलने लगेगी। सरकार ने वादा किया है की घाटी को ट्रेन के जरिए जोड़ा जाएगा। आपको बता दे की संगलदान और कटरा के बीच दो सुरंग को बनाने में देरी के वजह से 6 महीने से इसका काम पूरा हो रहा है।

Also Read : बिना कारण रेलवे स्टेशन पर टाइम पास करना माना जाता है अपराध, हो सकती है इतने साल की जेल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इलेक्शन के बाद इस रूट पर जल्दी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है।यह उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है और यहां सबसे ज्यादा चुनौती पीर पंजाल पर्वत श्रेणी में सुरंग बनाने का है जिसका इस्तेमाल हर मौसम में किया जा सके।


Share on