Uorfi Javed Video : ऊर्फी जावेद ने कुरकुरे खाने का बता दिया ऐसा तरीका, देखकर लोगों के उड़े होश यूजर्स ने कह दी ये बातें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Uorfi Javed Video kurkure

Uorfi Javed Video : अपने अजीबो-गरीब फैशन स्टाइल के लिए मशहूर ऊर्फी जावेद इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। वह अक्सर अपने आउटफिट्स को एक्सपेरिमेंट करती रहती है। कभी बालों से खुद को ढक लेती है, तो कभी बैग से ड्रेस बनाती है। इस बार वह ड्रेस नहीं बल्कि दूसरे चीज के लिए सुर्खियों में है। उनका वीडियो देखने के बाद लोगों को ऐसा लगा कि वह कोई कपड़ा बनाने वाली है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे कोई सोचा भी नहीं होगा।

New WAP

बता दें कि उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह किचन एरिया में खड़ी नजर आ रही है। वह कुरकुरे को हाथ में लिए एक स्टेनर में डाल रही है। उर्फी ने यह बताया कि कुरकुरे खाने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है। ऐसे खाने से हाथ में मसाला नहीं चिपकता है।

यह भी पढ़ें : स्टाइल के चक्कर में Oops Moment का शिकार हुई Urfi Javed, जमीन पर लेटते ही कैमरे में कैद हुआ सब कुछ

Uorfi Javed Video हो रहा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा है कि ‘मुझे लगा आप रैपर को कुरकुरे के साथ कोई आउटफिट बना रही हैं, आपने मुझे सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि अगला क्रिएटिविटी का क्या लेवल होगा। क्या ये स्ट्रेनर होगा, रैपर या कुरकुरे।’ दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘ओके! अब कुछ नया आया है, जो पूरी तरह से स्वीकार नहीं है।’ तीसरे ने लिखा कि, ‘क्या आप गोपी बहू हैं? अब मैं खफा हूं।’

New WAP

उर्फी ने इससे पहले नमकीन के पैकेट से निर्मित ड्रेस पहनी थी। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसके बाद लोगों ने टारगेट पर‌ लिया और काफी आलोचना भी हुई। बताते चलें कि उर्फी टीवी अभिनेत्री है। ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं।

google news follow button