बेरोजगारी ने दो अभिनेत्रियों को बना दिया हीरोइन से चोर, सोनी और लाइफ OK के टॉप शो में करती थी काम

Follow Us
Share on

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर देशवासियों की कमर को इतनी बुरी तरह से तोड़ा है इसे शायद जुड़ने में कई साल लग जाएं इस दौरान सरकार को मजबूरन एक बार फिर पूरे देश को बंद करना पड़ गया जिसके कारण कई छोटे-बड़े उद्योग बंद की कगार पर आ गए नतीजा यह निकला कि यहां काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए इतना ही नहीं इन लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ गई।

New WAP

Crime Petrol Sony entertainment

बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो इस हालात से पूरी तरह से टूट गए कईयों ने जैसे तैसे अपना परिवार और अपना गुजारा करते हुए जीवन को आगे बढ़ाया लेकिन इस दौरान वे लोग जो दिमाग से थोड़े शातिर थे और हमेशा ही कुछ बड़ा करने का मन में ख्वाब रखते थे इन जैसे लोगों ने गुना का रास्ता सही समझा कोरोना से अब देश को धीरे-धीरे राहत मिलती जा रही है और सरकार भी लगातार अनलॉक की प्रोसेस चालू कर रही है।

savdhaan india

New WAP

लेकिन इस दौरान जुर्म का ग्राफ भी काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अब हाल ही में मुंबई पुलिस द्वारा दो ऐसी अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया है जो सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे पॉपुलर टीवी शो में अपनी अदाकारी दिखाया करती थी इतना ही नहीं पुलिस ने इन दोनों ही अभिनेत्रियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि कोरोनावायरस के दौरान दोनों ही अभिनेत्री बेरोजगारी की कगार पर आ गई थी और किसी तरह अपना खर्चा चलाने के लोए चोरी किया करती थी।

मुंबई पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में पकड़ी गई अभिनेत्रियों की पहचान सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोहसिना मुख्तार शेख (19) के रूप में हुई है। इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने चोरी करने के लिए एकदम क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में बताई जाने वाली कहानियों की तरह ही इस वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि दोनों ही अभिनेत्रियों पर आरोप है कि इन्होंने पेन गेस्ट बनकर एक महिला के लॉकर में से रखे 3 लाख 28 हजार रुपये निकाल लिए और वहां से गायब हो गई। वहीं इस मामले की तहकीकात पुलिस द्वारा की गई तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर दोनों से पूछताछ की और मामले का खुलासा किया।


Share on