Amitabh Bachchan Sonia Gandhi : 6000 गांव वालों ने खड़ी कर दी थी अमिताभ बच्चन के लिए मुसीबत, सोनिया गांधी के सामने पड़ी थी गालियां

Follow Us
Share on

Amitabh Bachchan Sonia Gandhi : अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक मशहूर सितारे हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग के बदौलत से सभी को अपना दीवाना बना लिया। आज भी फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं और हर रविवार को उनके घर के बाहर सैकड़ो लोग इकट्ठा होते हैं। लेकिन एक बार ऐसा हुआ जब सैकड़ो लोग अमिताभ बच्चन को देखने आए और उन्हें गालियां देने लगे।

New WAP

भीड़ के खिलाफ अमिताभ बच्चन एंग्री मैन तो बन गए लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन को काफी पछतावा होने लगा। जय सोनिया और मां के सामने अमिताभ बच्चन को गाली पड़ी। 1978 की फिल्म गंगा मां की सौगंध में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा लीड एक्ट्रेस थी।

फिल्म शूटिंग पर मिले Amitabh Bachchan Sonia Gandhi

यह घटना 1991 की है जब एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया की फिल्म का एक शेड्यूल आउटडोर होना था जिसके लिए पूरी यूनिट आउटडोर थी। उसे दिन अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास था क्योंकि शूटिंग पर उनकी पत्नी जया बच्चन उनकी मां तेजी बच्चन और स्पेशल गेस्ट के तौर पर सोनिया गांधी आई थी।

जहां पर शूटिंग उसे गांव के लोगों को शूटिंग के बारे में जानकारी मिली और हजारों की संख्या में लोग शूटिंग देखने के लिए आने लगे। ऐसी बीच कुछ लड़की अमिताभ बच्चन को गाली देना शुरू कर दिए और अमिताभ के लिए यह काफी शर्मिंदगी का माहौल हो गया क्योंकि उनके साथ मां पत्नी और सोनिया गांधी भी वही थी।

New WAP

अमिताभ बच्चन ने तो इग्नोर कर दिया लेकिन उनके दोस्त अमजद खान ने इस पर रिएक्ट करते हुए तुरंत कैमरा उठाया और जूम करके भीड़ का पहचान कर लिया। एक लाल शर्ट पहना लड़का उनको गाली दे रहा था।

शूटिंग से ब्रेक लेकर अमिताभ बच्चन उसे लाल कपड़े वाले लड़के को पकड़ कर ले और उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया। इसको देखकर यूनिट और कुछ लोगों ने उसे लड़के की जमकर पिटाई थी और उन्होंने उसे लड़के को बचाने के लिए यूनिट को रोकने की कोशिश की।

6000 गांव वालों ने बढ़ा दी थी अमिताभ की मुश्किलें

लड़का वहां से जाते-जाते अमिताभ को जान से मारने की धमकी देकर गया। यह लड़का उसी गांव का था जो होटल जाने वाले रास्ते में पढ़ता था। इस लड़के ने गांव वालों को यह कह कर भड़काया की उसके अपमान का बदला उन्हें लेना होगा।

इसी बीच गांव के एक बुजुर्ग ने अमजद खान को फोन करके बताया कि गांव का माहौल खराब हो गया है। मुझे उसने कहा कि अमिताभ को छोड़कर वह तुरंत गांव से निकल जाए। हालांकि अमजद खान अपने दोस्त को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें : ना हिंदू ना मुस्लिम आमिर की बेटी ईरा खान ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से रचाई शादी, सामने आई तस्वीर

अमजद खान ने कहा कि मैं तो किसी से डरता नहीं हूं लेकिन गांव की भीड़ देखकर उसे दिन मैं कांप पर गया था। हमने किसी तरह गांव के लोगों को समझाया और 4 घंटे तक गांव के लोगों के साथ हमें बैठना पड़ा। जब मैं होटल पहुंचा तो अमिताभ बच्चन बेचैनी में लॉबी में टहल रहे थे।


Share on