Robotic Moon Viper : NASA दे रही सुनहरा अवसर फ्री में चांद पर दर्ज कराएं अपना नाम, बस करना होगा यह काम! लाखों लोग कर चुके आवेदन

Follow Us
Share on

Robotic Moon Viper : आपने कभी सोचा है कि एक समय वह भी आएगा जब आप चांद पर अपना नाम भेज पाएंगे? नासा के वजह से ऐसा मुमकिन हो गया है, NASA लोगों के VIPER लुनर रोवर के जरिए चांद पर नाम भेजना और वर्चुअल बोर्डिंग पास प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान कर रहा है।

New WAP

इस मिशन का उद्देश्य है चंद्रमा के साउथ पोल का पता लगाना और चंद्रमा पर जल जैसे रहस्यों का उजागर करना। आईए जानते हैं कैसे आप चांद पर नाम भेज सकते हैं…..

Robotic Moon Viper के जरिए भेज सकते हैं चांद पर नाम

आप भी अगर अपना नाम चंद्रमा पर भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको VIPER लिखकर चंद्रमा पर अपना नाम भेजना होगा और इसके लिए आपके पास 15 मार्च को 11:59 तक का समय शेष है।

इसके लिए आपको www.nasa.gov/gov/send-yoir-name-with-viper पर जाना होगा और इसके बाद वेबसाइट पर get boarding pass option आपको दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका नाम का बोर्डिंग पास बन जाएगा। डिजिटल ट्रेडर्स के रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 13000 से ज्यादा लोग चांद पर अपना नाम भेज दिए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : ताजमहल का यह सीक्रेट 99% लोग नहीं जानते होंगे, इस खूबसूरत ईमारत का नहीं है यह वास्तविक नाम

आप चाहे तो आसानी से अपना नाम भेज सकते हैं इसमें आपको किसी भी तरह का खर्च नहीं लगेगा। VIPER मिशन के अंतर्गत नासा चंद्रमा के सात के उन हिस्सों का अध्ययन और एक्सप्लोर करेगा जहां तक पहले कभी भी कोई नहीं गया है। यह गेम चेंजर प्रोजेक्ट साबित हो सकता है।


Share on