Indian Hybrid Scooters : भारत में लांच होने वाली पहली हाइब्रिड स्कूटर, जो पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक से भी चलेगी, फीचर्स भी है शानदार

Follow Us
Share on

Indian Hybrid Scooters : हाइब्रिड वाहनों का बाजार में तेजी से क्रेज बढ़ रहा है, मारुति सुजुकी टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों ने बाजार में हाइब्रिड कारों को उतारा है। हाइब्रिड गाड़ी आना केवल माइलेज में बेहतर होती है बल्कि इसे पर्यावरण को भी बेहद कम खतरा होता है। हाइब्रिड सिस्टम होने के वजह से इनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा होता है।

New WAP

आपको पता है भारत की एक कंपनी हाइब्रिड स्कूटर बना रही है। यह कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बजाज या टीवीएस नहीं है बल्कि जापान की यामाहा है। जो इंडियन मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर रेंज को बेच रही है।यामाहा भारत में मुख्य रूप से टीम स्कूटर फेसिनो 125 रेटेड आर और एयरोक्स 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है।

जाने क्या होता है ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन

इसमें फेसिनो और रिगिड अरे हाइब्रिड इंजन के साथ आता है और कंपनी अपने इन 125cc स्कूटर में ब्लू कर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दे रहा है।

यामाहा फेसिनो और रिगिड आर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। स्कूटर का इंजन एक स्मार्ट जनरेटर के तौर पर काम करता है जो स्कूटर में लगी एक छोटी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करता है। जब भी स्कूटर की स्पीड कम हो जाती है तो यह जनरेटर एक्टिवेट हो जाता है और काइनेटिक एनर्जी को बिल में बदलकर बैटरी में स्टोर कर लेता है।

New WAP

माइलेज होती है बेहतरीन

जब स्कूटर की स्पीड दोबारा बढ़ाई जाएगी तो जनरेटर एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करेगा। स्कूटर के पीछे पहिए में ज्यादा पावर होता है ताकि स्कूटर को बेहतर पिकअप मिल सके। यह स्कूटर को चढ़ाई वाले रास्ते में काफी पावर देता है।

यामाहा फेसिनो और राइज्ड आरएस 125 के ब्लू कर हाइब्रिड इंजन से 16% अधिक माइलेज मिलती है। यामाहा के इन दोनों स्कूटरों का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है। पावर फिगर की बात करें तो दोनों स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस होते हैं।

जानिए कितनी होती है कीमत

यह भी पढ़ें : क्या आपको भी होता है SUV, MPV हैचबैक और सेडान को लेकर कन्फ्यूजन? जानिए क्या होता है तीनों में अंतर

बात अगर इस स्कूटर के एक्स शोरूम कीमत की करें तो इसकी कीमत 79600 है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 93630 हो सकती है जबकि रेजेडआर 125 की कीमत 84730 हो सकती है।


Share on