Suv Sedan Hatchback Difference : क्या आपको भी होता है SUV, MPV हैचबैक और सेडान को लेकर कन्फ्यूजन? जानिए क्या होता है तीनों में अंतर

Follow Us
Share on

Suv Sedan Hatchback Difference : आप अगर कोई नया गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। जब भी लोग कोई नई गाड़ी खरीदने हैं तो वह अपनी जरूरत और सड़क के हिसाब से गाड़ी खरीदने हैं ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी ना हो। पहली बार अगर कोई गाड़ी खरीदने जाता है तो वह SUV एमपीवी एक्सयूवी हैचबैक और सेडान के बीच अच्छे से अंतर समझ नहीं पाता है।

New WAP

जानिए Suv Sedan Hatchback Difference

इस आर्टिकल में आज हम आपको सभी के बीच अंतर बताने वाले हैं। इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद आप सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से……

SUV

एप्पल ग्रामीण इलाके पहाड़ी क्षेत्रीय फिर भारत के दूरदास के इलाके में रहने वाले हैं जहां सड़के अच्छी नहीं होती है तो आपके लिए इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी की एसयूवी काफी अच्छी विकल्प साबित हो सकती है। SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा होता है इसके वजह से ऑफ रोड ड्राइविंग और खराब सड़कों के लिए यह बेहतर माना जाता है। हालांकि इसमें इंजन की खपत ज्यादा होती है।

Hatchback

अगर आप छोटे बड़े किसी भी शहर या बीरबल वाले जगह पर रहते हैं तो आपके लिए हैचबैक काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। टांग जगह वाली सड़कों और पार्किंग के लिए यह बेहद सही माना जाता है और हस्बैंड करो में आपको मॉडर्न डिजाइन और सालिक लुक मिलता है। हालांकि यह ज्यादा पावरफुल नहीं होती और इसके इंटीरियर में ज्यादा स्पेस नहीं होता है।

New WAP

Sedan

अगर आप कार का इस्तेमाल फैमिली के साथ वीकेंड पर घूमने या फिर कभी कभार छुट्टी में जाने के लिए करते हैं तो आपके लिए सेडान काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। यह सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी होती है हालांकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काम होता है जिसकी वजह से उबर खाबर वाली जमीन पर इसे चलाना मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें : ऊंचे पहाड़ों पर भी सरपट चढ़ेगी यह इलेक्ट्रिक साइकिल, मात्र 4 के खर्चे में होगी फुल चार्ज, कीमत भी है काफी कम

MPV

अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप सभी लोग एक साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो मल्टीपरपज व्हीकल यानी की MPV की खरीदारी आप कर सकते हैं।यह फाइव सीटर से लेकर 9 सीटर तक होती है।इसके ड्राइविंग के लिए आरामदायक तरीके से इस डिजाइन किया गया है।


Share on