Pain Killer in Washing Machine : वाशिंग पाउडर के साथ डाल दीजिए यह पेन किलर दवाई, मोती जैसे चमकेंगे वाशिंग मशीन के कपड़े

Follow Us
Share on

Pain Killer in Washing Machine : हर इंसान चाहता है कि उनका पुराना कपड़ा नया जैसा चमके, अब बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो हाथों से कपड़े धोते हैं ज्यादातर लोग वाशिंग मशीन से कपड़ा धोते हैं। आज के समय में वाशिंग मशीन रखना आम बात हो गई है, वाशिंग मशीन में कपड़े अच्छे से धुल जाए इसके लिए लोग महंगे से महंगा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं।

New WAP

आज के समय में महंगा से महंगा और सस्ते से सस्ता साबुन यह दावा करता है कि वह कपड़े की गंदगी को मिनट में निकाल देगा। लेकिन जब बात सफेद कपड़ों की आती है तो बहुत कम ही ऐसे डिटर्जेंट होते हैं जो कमाल कर पाते हैं।

Pain Killer in Washing Machine से चमकाएं कपड़े

वैसे तो वाशिंग मशीन में सफेद कपड़े को अलग से धोने के लिए डाला जाता है ताकि उनकी सफेदी बनी रहे लेकिन कई बार रिजल्ट हमें नाखुश कर देता है। आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद आपके कपड़े चमकने लगेंगे।

आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताएंगे जिसको कपड़े में डालते ही कपड़ा चमकने लगता है। इसके लिए आपको पांच एस्प्रिन टेबलेट की जरूरत होती है जो कि लगभग 325 मिलीग्राम का होता है।

New WAP

जान ले इस्तेमाल का सही तरीका

टैबलेट को घुलने के लिए एक बड़े कटोरे में गर्म पानी रखें इस एस्प्रिन पानी को तब तक हिलाई जब तक टैबलेट पूरी तरह से घुल नहीं जाए। आप सुनिश्चित करें कि टैबलेट तेजी से घुल जाए आप इन्हें पानी में डालने से पहले टुकड़ों को तोड़कर डाल दे।

यह भी पढ़ें : NASA दे रही सुनहरा अवसर फ्री में चांद पर दर्ज कराएं अपना नाम, बस करना होगा यह काम! लाखों लोग कर चुके आवेदन

इसके बाद इस घोल को वॉशिंग मशीन में डाल दीजिए। जानकारी के लिए बता देंगे प्रक्रिया ज्यादा अच्छे से तभी काम करेगा जब आप कपड़े को 8 घंटे तक भिगोकर रखेंगे। सादे पानी के तुलना में स्प्रिंग कपड़े धोने के लिए बेहतर होता है।


Share on