Best Value Recharge Plan : हर महीने रिचार्ज से पाना चाहते है मुक्ति, सिर्फ 5 रुपये खर्चे में Jio-Airtel से करें अपनों से अनलिमिटेड बातें

Follow Us
Share on

Best Value Recharge Plan : आज के समय में जिओ भारत की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। बार-बार रिचार्ज करने के झमेले से आप परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके लिए लाए है एक सस्ता और टिकाऊ प्लान। इस प्लान को कंपनी का वैल्यू प्लान कहा जाता है। यह प्लान सालाना वैलिडिटी के साथ आता है और खास बात है कि इन दोनों प्लान का रोजाना का खर्च ₹5 से कम होता है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

New WAP

एयरटेल का 1799 वाला प्लान है Best Value Recharge Plan

यह एक सालाना रिचार्ज प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी और 24 जीबी डाटा साथी अनलिमिटेड कॉलिंग और 360 एसएमएस की सुविधा मिलती है। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल फास्ट ट्रैक पर कैशबैक हेलो ट्यूंस और बैंक शामिल है।

जिओ का 1559 वाला प्लान

जिओ का 1559 वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज ₹5 से काम का खर्च आता है और इस प्लान में 24gb का डाटा मिलता है। 64Kbps की स्पीड पर इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं और इसमें 3600 एसएमएस की सुविधा मिलती।

यह भी पढ़ें : लोहे से भी ज्यादा मजबूत है यह स्मार्टफोन, हवाई जहाज से निचे गिरा लेकिन नहीं पड़ा बॉडी पर कोई भी फर्क

New WAP

सबसे बड़ी बात है कि एलिजिबल ग्राहक 5G का अनलिमिटेड डाटा का लाभ ले सकते हैं। एडिशनल प्लान में जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ क्लाउड का एक्सेस दिया जाता है। यह एक शानदार प्लान है जिसमें कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं। यह पूरे साल के लिए आता है इसलिए इसमें तमाम तरह की सुविधा दी जाती है।


Share on