iPhone Durability Test : लोहे से भी ज्यादा मजबूत है यह स्मार्टफोन, हवाई जहाज से निचे गिरा लेकिन नहीं पड़ा बॉडी पर कोई भी फर्क

Follow Us
Share on

iPhone Durability Test : आजकल लोग आईफोन को काफी ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। लोगों की नजर में आज के समय में आईफोन की प्राथमिकता बढ़ती जा रही है। एप्पल के इस डिवाइस सच में काबिले तारीफ है क्योंकि अभी कुछ समय पहले एक मामला सामने आया जिसमें आईफोन प्लेन से 16000 फीट की हाइट से नीचे गिरा उसके बाद भी सुरक्षित है।

New WAP

iPhone Durability Test में हुआ पास

फोन पर एक भी खरोच देखने को नहीं मिल रहा है और फोन अभी भी बेहतरीन हालत में दिखाई दे रहा है। अभी तक अपने आईफोन के कैमरा और फीचर्स को लेकर काफी सारी बातें सुनी होगी। आज हम आपको आईफोन की ड्युरेबिलिटी को लेकर जानकारी देंगे।

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आईफोन 16000 फीट की ऊंचाई से उड़ते हुए एक प्लेन से नीचे गिर जाता है और जब इस फोन को ढूंढा गया तो डिवाइस बिल्कुल सही निकला फोन में एक भी स्क्रैच नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया गया है जिसमें फोन 16000 फीट से नीचे गिरा है और अपने ड्युरेबिलिटी को साबित किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

Alaska Airlines ASA 1282 फ्लाइट का यह मामला है। फ्लाइट के सफर के दौरान पुर्तगाल के OREGON शहर के कैलिफोर्निया से ONTARIO शहर की तरफ जा रही थी। 16000 फीट की ऊंचाई पर अचानक विंडो टूट गई और इसमें से कई सामान बाहर गिरने लगा इसमें एक आईफोन भी शामिल था।

New WAP

यह भी पढ़ें : IPHONE की बिक्री पर APPLE का फायदा सुनकर उड़ जाएगा आपका होश,हर फोन पर होता है बंपर मुनाफा, जानिए पूरी खबर

हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि 16 फीट ऊंचाई से गिरने वाला आईफोन का मॉडल किया था। अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अनुसार इस हाथ से में कई सारी सामान एक साथ गिरे हैं जिसमें आईफोन भी था। हालांकि आईफोन अभी भी बेहतरीन कंडीशन में है।


Share on