BJP Councilor Steno Job : सरकारी नौकरी मिलते ही इस राज्य के भाजपा पार्षद ने दिया इस्तीफा, कलेक्टर को पत्र में लिखी यह बात

Follow Us
Share on

BJP Councilor Steno Job : अक्सर आप देखते हैं कि लोग सरकारी नौकरी या फिर लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर राजनीति या समाज सेवा में आते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के एक भाजपा पार्षद की जमकर चर्चा हो रही है। पार्षद ने सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह सरकारी नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

New WAP

BJP Councilor Steno Job बनेंगे

मध्य प्रदेश के गुना शहर के वार्ड परिषद ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुना नगर पालिका के वार्ड नंबर 30 के बीजेपी परिषद अतुल सिंह गॉड ने जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा और उसमें लिखा कि” मुझे नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने वार्ड क्रमांक 30 से उम्मीदवार बनाया और 17 जुलाई 2022 को में निर्वाचित घोषित हुआ था।

अतुल ने आगे लिखा कि मेरा सर्विस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में स्टेनो के पद पर हुआ है और मुझे वहां ज्वाइन करने के लिए महेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ जाना है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं और मैं एक ही पद पर रहकर दायित्व निर्वहन कर सकता हूं इसलिए मैं पार्षद के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।

चुनक के रिजल्ट से पहले आया एग्जाम का रिजल्ट

अतुल ने कहा कि मैं हमेशा से सरकारी नौकरी करना चाहता था और इसके लिए मेहनत कर रहा था। वह बीजेपी के कार्यकर्ता थे और 2022 में बीजेपी ने उन्हें पार्षद पद के लिए टिकट दिया था। अतुल्य चुनाव लड़ा और 700 वोटो से विजई हुए और चुनाव जीतने के कुछ दिन पहले ही एग्जाम का रिजल्ट आया।

New WAP

यह भी पढ़ें : ताजमहल का यह सीक्रेट 99% लोग नहीं जानते होंगे, इस खूबसूरत ईमारत का नहीं है यह वास्तविक नाम

अतुल ने कहा कि अब तक वह राजनीति में रहकर जन सेवा कर रहे थे और अब वह शासकीय नौकरी में रहकर सेवा करेंगे। सोशल मीडिया पर अतुल का त्यागपत्र जमकर वायरल हो रहा है।


Share on