BSNL Jio Fiber Plan : Jio और BSNL ग्राहकों को दिया जबरदस्त ऑफर, 1 महीने तक फ्री में दे रहे इंटरनेट और OTT का मजा

Follow Us
Share on

BSNL Jio Fiber Plan : सरकारी टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनल अपने प्लांस से प्राइवेट कंपनियों को करी टक्कर दे रहा है। भारत संचार निगम का 2988 रुपए वाला फाइबर टू द होम प्लान इनमें से एक है। वैलिडिटी के मामले में यह प्लान ने जिओ फाइबर के 2499 वाले प्लान को भी कड़ी टक्कर दी है।

New WAP

जिओ के द्वारा भी अपने 2499 रुपए वाले एनुअल सब्सक्रिप्शन पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स और इसके बेनिफिट्स…..

जानिए विस्तार से BSNL Jio Fiber Plan के बारें में

13 महीने तक चलने वाले इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 10 जीबी डाटा तक 10 Mbps की इंटरनेट मिलेगी और लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps तक हो जाएगी। कंपनी का यह प्लान नहीं यूजर्स के लिए है और कंपनी फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग का ऑफर भी दे रही है।

इस प्लान के सब्सक्राइबर वाई-फाई से अधिकतम तीन डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। स्पीड और बेनिफिट के मामले में यह प्लान जिओ फाइबर और एयरटेल फाइबर से। अगर आप सिंगल यूजर हैं और आपको नॉर्मल स्पीड इंटरनेट और लंबी वैलिडिटी चाहिए तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : बिना पासवर्ड के भी हैक हो सकता है आपका गूगल अकाउंट, सुरक्षा कंपनी की बातों को नहीं करें नजरअंदर

जिओ लाया है सबसे सस्ता प्लान

जिओ के द्वारा 2499 का एक प्लान लाया गया है। इसमें 12 महीने तक का सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 29988 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा। प्लेन में कंपनी 500 mbps की स्पीड दे रही है और यह प्लान अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट के साथ आता है।


Share on