Crude Oil Source in India : पेट्रोल डीजल के रेट में होगी भयंकर गिरावट! भारत में इस समुद्र से निकलना शुरू हुआ कच्चा तेल

Follow Us
Share on

Crude Oil Source in India : पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। लेकिन अब पेट्रोल डीजल के रेट में कमी आने की उम्मीद है। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन के द्वारा रविवार को कृष्णा गोदावरी घाटी से कच्चे तेल के प्रोडक्शन की शुरुआत की गई है।

New WAP

कृष्णा घाटी में मिला Crude Oil Source in India

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। “हरदीप सिंह पुरी ने लिखा कि, यहां से तेल निकलेगा इसके वजह से मौजूदा समय में ऑयल प्रोडक्शन में 7% और गैस प्रोडक्शन में 7 फ़ीसदी का इजाफा होगा”।

हालांकि हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल डीजल पर इसका क्या असर पड़ेगा इसको लेकर अभी कोई बात नहीं कही है। लेकिन आम जनता को पेट्रोल डीजल के रेट में कमी देखने को मिलने वाली।

भारत में कच्चे तेल का प्रोडक्शन की जानकारी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वृत्त वर्ष 2019-20 में भारत में कुल 24376 मेट्रिक टन तेल का उत्पादन किया था। इसमें समुद्र तट में 12021 सिमिट्रिक टन तेल निकाला वहीं जमीन अन्य राज्यों के जमीन से 12355 मेट्रिक टन तेल निकाला था।

New WAP

यह भी पढ़ें : नए साल पर फ्लाइट के किराए में हुई बड़ी कमी, जानिए कितना कम हुआ फ्लाइट का किराया

अमृत वर्ष 2019-20 में ऑन सुर गैस प्रोडक्शन 1821 मिलियन मैट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर था वही ऑफशोर प्रोडक्शन 15828 मिलियन मैट्रिक क्यूबिक मीटर था। आप उम्मीद है कि पेट्रोल डीजल और नेचुरल गैस की कीमतों में जबरदस्त गिरावट होने देखने को मिलेगी।


Share on