IPHONE की बिक्री पर APPLE का फायदा सुनकर उड़ जाएगा आपका होश,हर फोन पर होता है बंपर मुनाफा, जानिए पूरी खबर

Follow Us
Share on

IPHONE के नए संस्करण आईफोन 15 की बिक्री भारत में आज से शुरू हो जाएगी। इसके लिए एप्पल स्टोर्स पर सुबह 4:00 से ही लाइन लग गई है। यह एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए लोगों की दीवानगी है। एप्पल दुनिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है।

New WAP

एप्पल का शेर 174 डॉलर यानी की 14424 तक का है। इस शेयर प्राइस पर मौजूद कंपनी मार्केट कैप 2.72 लाख करोड डॉलर है। आईफोन के प्रोडक्ट्स अपनी ऊंची कीमतों के लिए भी जाने जाते हैं।

iPhone की बिक्री पर कंपनी को होता है करोड़ों रुपए का मुनाफा

आईफोन के द्वारा अपने उत्पादों को प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरह प्रोजेक्ट किया जाता है। एप्पल अपने फोंस में थोड़े बहुत बदलाव करती है तो लोग इसके बदले लाखों रुपए देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसके प्रोडक्ट्स को स्टेटस सिंबल के तरह देखा जाता है और इसकी कीमत भी लोगों का ध्यान खींचती है। तो आईए जानते हैं क्या होती है फोन को बनाने में लागत और फायदा…..

दोगुनी से अधिक पर होती है बिक्री

NBC के द्वारा आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत और उसकी लागत की तुलना करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में जानकारी दिया गया कि आईफोन 11 प्रो मैक्स को बनाने में कितनी लागत आई है और उसे रिटेल में कितने में बेचा भी गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन का डिस्प्ले 66.50 बैटरी 10.50 कैमरा 73.50 और प्रोसेसर मॉडेम मेमोरी 159 तक की लागत आती है। इसको बनाने में टोटल 449.50 की लागत आती है। लेकिन इस फोन की कीमत 1100 डॉलर है।

New WAP

Also Read:Viral News :अब बिना प्लास्टर के ही बनेगी मजबूत दीवारें, मार्केट में आया अनोखा ईट,पैसों की होगी बचत

जानिए कंपनी का रेवेन्यू

एप्पल ने साल 2022 में 394.32 अरब डॉलर का रेवेन्यू किया था। साल 2021 में 365.81 अरब डॉलर के रेवेन्यू से 7.79 प्रतिशत से अधिक फायदा हुआ था। 394 अरब डॉलर में से 205 अरब का रेवेन्यू एप्पल आईफोन के सेल पर हुआ था।


Share on