Apple to Pay Users : किन यूजर्स को Apple दे रहा लाखों रुपए का हर्जाना, सालो पहले की थी एक गलती अब चुकाने पड़ रहे रुपये

Follow Us
Share on

Apple to Pay Users : Apple और iPhone को लोग उनकी क्वालिटी और सर्विस के लिए चुनते हैं लेकिन कई मौकों पर यूजर्स को झटका भी लगता है। खासकर जब उसे वक्त कई सारे कस्टमर के साथ कंपनी ने धोखा किया हो। ऐसा ही एप्पल से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है जिसमें कंपनी ने जानबूझकर लोगों को आईफोन के स्पीड स्लो कर दी थी ।

New WAP

यह कहानी सालों पहले शुरू हुई थी जब एप्पल ने iPhone 6 और iPhone 7 SE यूजर्स के फोन को जानबूझकर शुरू कर दिया था हालांकि कंपनी को जल्दी अपनी गलती का एहसास हो गया। कंपनी ने माना कि इन फोन को उन्होंने स्लो किया है लेकिन इसके पीछे कोई बुरा इरादा नहीं था।

जानिए क्यों लौटा रहा है Apple रुपये

इस पूरे मामले में एप्पल ने साल 2020 में समझौता का रास्ता अपनाया। कंपनी ने फैसला किया कि वह इस पूरे मामले के निपटारे के लिए $50 करोड़ देगी और रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही नाखुश एप्पल यूजर्स को यह पैसे मिलने वाले हैं।

siliconvelly के अनुसार जल्दी यह मामला खत्म हो सकता है। साल 2016 में कंपनी ने माना था कि उन्होंने जानबूझकर आईफोन के पुराने मॉडल को स्लो किया था और कंपनी का कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि फोन अचानक ऑफ ना हो।

New WAP

जानिए किन लोगों को मिलेंगे पैसे

लोगों को ऐपल का ये कदम पसंद नहीं आया था। कई iPhone यूजर्स को इससे शिकायत थी और उन्होंने एक साथ आकर साल 2018 में एक क्लास एक्शन लॉ सूट फाइल किया था। iPhone यूजर्स की यह पसंद नहीं आया था उन्होंने उस पर केस दर्ज किया और अब उनके पैसे वापस मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : खुल गया iPhone SE 4 के लॉन्च डेट का राज, इन तगड़े फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा फोन, जाने कीमत

इस रोलआउट का असर, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE, iPhone 7 और iPhone 7 Plus के यूजर्स पर पड़ा था। अगर आपके पास इनमें से कोई मॉडल है, तो क्या आपको ये पैसे मिलेंगे? अगर आपने 6 अक्टूबर 2020 से पहले इस बारे में पता नहीं किया है, तो अब आपको पैसे नहीं मिलेंगे।


Share on