Apple iphone SE 4 : खुल गया iPhone SE 4 के लॉन्च डेट का राज, इन तगड़े फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा फोन, जाने कीमत

Follow Us
Share on

Apple iphone SE 4 : काफी समय पहले से ही iPhone SE 4 से जुड़े लिक्स सामने आ रहे हैं और हर कोई चाहता है कि आखिर यह फोन कब लॉन्च होगा। अमित किया जा रहा है कि एप्पल के द्वारा इस फोन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। अब बार्कलेज के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि चौथी पीढ़ी के iPhone SE केलॉन्च में साल 2025 तक की देरी हो सकती है।

New WAP

iPhone SE 4 के iPhone XR के जैसे ही ऑल स्क्रीन डिजाइन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। Apple के द्वारा पिछले साल मार्च में ही iPhone SE को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया गया था लेकिन इसके लॉन्च में अब देरी हो सकती है।

अगले साल लांच नहीं होगा iPhone SE 4

मैक्रोमर्स के द्वारा एक्सेस किए गए बार्कलेज के विशेषज्ञ ब्लेन कर्टिस और टॉम ओमैली के रिसर्च नोटिस के अनुसार एप्पल के द्वारा अगले साल यह फोन लॉन्च नहीं किया जाएगा। यह बजट हैंडसेट अब साल 2025 में लॉन्च हो सकता है यह देरी 5G मॉडेम के साथ समस्याओं का कारण हो सकती है।

सूत्रों की मानें तो iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 और iPhone XR से इंस्पायर्ड होगा इसमें फ्लैट ऐज और फेस आईडी सपोर्ट के साथ 1.6 इंच का OLED का पैनल मिलने वाला है साथ ही इसमें और भी कई तरह के फीचर्स मिल सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : एक लाख MRP वाला Motorola का शानदार मुड़ने वाला फोन खरीदें सिर्फ 8000 में, ऑफर देख नहीं रोक पाएंगे खुद को

iPhone SE (2022) की Rate और खासियत

लेटेस्ट iPhone SE (2022) को पिछले साल मार्च में बेस 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आउटगोइंग iPhone SE (2022) ऐप्पल के A15 बायोनिक चिपसेट पर चलता है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है और पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्रंट में 7 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है।


Share on