Celebs use Mother Surname : पिता की जगह मां के सरनेम से इन सितारों की पहचान, पिता की बजाय अपनी माँ को मानते है अपनी पहचान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Celebs use Mother Surname

Celebs use Mother Surname : एक इंसान की पहचान उसके नाम से होती है और आज के समय में टाइटल हर लोग अपने नाम के साथ लगाते हैं। हमारे समाज में पिता का नाम इच्छा नहीं बल्कि एक दबाव है जो हमारे समाज के द्वारा हमारे ऊपर डाला जाता है। लेकिन बदलती सोच ने इसे चेंज किया है।

New WAP

बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जोकि पिता की जगह अपनी मां का टाइटल अपने नाम के साथ लगाते हैं। तो लिए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं ……

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी मां से बहुत ही प्यार करते हैं और वह अपनी मां के साथ लीला भंसाली अपने आगे लगा कर रखते हैं। ऐसा उन्होंने बचपन में ही कर लिया था और उन्होंने अपने सफलता का सारा क्रेडिट अपने मां को दिया है।

New WAP

सायरा बानो (Saira Bano)

सायरा बानो के मां का नाम नसीमा बानो था और पिता का नाम मियां एहसान उल हक था। बता दे कि उन्होंने हमेशा अपने नाम के साथ अपनी मां का टाइटल लगाया कभी पिता का नहीं लगाया।

कोंकणा सेन (Konkona Sen)

कोंकणा सेन बॉलीवुड की बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस है जो कि लीक से हटकर हमेशा अच्छा किरदार निभाते हैं। वह अपने नाम के आगे माता और पिता दोनों का टाइटल लगाती हैं जी हां उनके पिता का नाम मुकुल शर्मा और मां का नाम अपर्णा सेन है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में राघव की हो जाएगी परिणीति चोपड़ा शादी की डेट आई सामने, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा निमंत्रण

इमरान खान (Imraan Khan)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान खान ने भी अपने मां का सरनेम अपनाया। उनकी मां का नाम नुसरत खान है और पिता का नाम अनिल पटेल है लेकिन उन्होंने पटेल छोड़कर खान सरनेम लगाना बेहतर समझा।

google news follow button