Tata Play Fiber : टाटा का धांसू इंटरनेट प्लान, 100mbps की स्पीड के साथ मिलेगी 25 से भी ज्यादा OTT ऐप

Follow Us
Share on

Tata Play Fiber : अगर आपको सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फाइबर कनेक्शन शानदार विकल्प है। अमूमन 100 एमबी प्रति सेकेंड की रफ्तार वाला प्लान घर के लिए बेस्ट होता है। यूजर्स के लिए ऐसा ही जबरदस्त प्लान टाटा प्ले फाइबर ऑफर कर रहा है। कंपनी का यह प्लान 12 महीने, 6 महीने और 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। 3 महीने वाले प्लान के लिए आपको 2850 रुपए देने होंगे। 6 महीने वाले प्लान का चार्ज 5400 रुपए और 1 साल वाले प्लान के लिए 10,200 रुपए खर्च करने होंगे।

New WAP

Tata Play Fiber के फायदे

बता दें कि Tata कंपनी ने इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी के साथ ही प्रत्येक महीने 3 टीबी इंटरनेट ऑफर कर रहा है। इसमें 100MB प्रति सेकंड की डाउनलोड और अपलोड स्पीड देता है। कई ओटीटी का एक्सेस भी मिल रहा है। इनमें जी5 प्रीमियम, डिज्नी + हॉटस्टार, इरोज नाउ, सोनी लिव प्रीमियम और वूट सेलेक्ट के अलावा कई ओटीटी ऐप्स का मुफ्त ऐक्सेस शामिल है। मंथली सब्सक्रिप्शन के ग्राहकों को ओटीटी एक्सेस नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : टेलीकॉम कंपनियों में मची होड़, अब 399 रुपये में 3300GB डेटा-फ्री कॉलिंग के साथ लीजिए हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा

जियो फाइबर के प्लान को टक्कर

जियो अपने ग्राहकों को 899 रुपये वाला पोस्टपेड जियो फाइ में 100Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड दे रहा है प्लान को 3, 6 या फिर 12 महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट दे रही है। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी है। इसमें सब्सक्राइबर्स को 550 से अधिक टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलता है। जियो फाइबर का धांसू प्लान डिज्नी + हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, इरोज नाउ, सोनी लिव, जी5 जैसे कई ऐप्स का मुफ्त ऐक्सेस देता है।

New WAP


Share on