Ration Card Scheme : राशन के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, इस स्कीम से बैंक अकाउंट में आएगा अनाज का पैसा

Follow Us
Share on

Ration Card Scheme : अगर आप सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए कर्नाटक की सिद्धारमैया गवर्नमेंट ने नई स्कीम शुरू की है। सरकार के द्वारा अन्न भाग्य स्कीम के तहत अकाउंट मैं 170 रूपए भेजे जाएंगे। यह पैसा बीपीएल परिवार को 5 क‍िलो एक्स्ट्रा चावल के लिए दिए जाएंगे। यह पैसा आप फैमिली के मुखिया के आधार नंबर से संबंधित बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

New WAP

इतने पर‍िवारों को नहीं म‍िलेगा लाभ

बता दें कि 22 लाख बीपीएल परिवारों को अन्‍न भाग्य स्कीम के तहत फिलहाल लाभ नहीं मिल सकता है। यह वैसे लोग हैं जिनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। अन्‍न भाग्य स्कीम से जुड़ी हर लाभार्थी को 5 किलो चावल मिलेगा। बता दें कि कांग्रेस के द्वारा इलेक्शन के दौरान जनता से यह वादा किया गया था।

यह भी पढ़ें : बैंक अधिकारी करते है परेशान या नहीं करते है समय पर काम तो अब तुरंत होगा एक्शन, PM मोदी का बड़ा ऐलान

क्या है अन्‍न भाग्य योजना Ration Card Scheme?

अन्‍न भाग्य योजना कर्नाटक सरकार की फ्री चावल स्कीम है। इसके तहत बीपीएल श्रेणी के परिवार को हर माह 10 किलो चावल देने की बात कही गई है। जिसमें 5 किलो चावल केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा। पिछले लंबे वक्त से यह फायदा लाभार्थियों को मिल रहा है। राज्य सरकार ने एक्स्ट्रा 5 किलो चावल देने का ऐलान किया है। मगर इसके बदले में लाभुकों के बैंक अकाउंट में हर‌ माह 170 रूपए भेजे जा रहे हैं।

New WAP

बताते चलें राज्‍य में अंत्योदय अन्‍न स्कीम के तहत 1.28 करोड़ राशन कार्ड लाभुक हैं। इनमें 99 फीसदी को आधार के साथ ल‍िंक है। इसके साथ ही लगभग 1.06 करोड़ (82 फीसदी) लाभुकों के आधार से संबंधित बैंक अकाउंट एक्‍ट‍िव हैं। इन लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से 34 रुपये प्रति किलो के रेट से 5 किलो एक्स्ट्रा चावल के लिए राशि दी जाएगी।


Share on