टेलीकॉम कंपनियों में मची होड़, अब 399 रुपये में 3300GB डेटा-फ्री कॉलिंग के साथ लीजिए हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा

Follow Us
Share on

Covid-19 के दौर में आज ज्यादातर काम घर से ही होता है। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को इंटरनेट की काफी जरूरत पड़ती है ऐसे में वे सस्ते और हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा को प्राप्त करना ज्यादा पसंद करते हैं। आज बाजार में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है। जो कम पैसे में अच्छे डाटा के साथ बेहतरीन स्पीड भी प्रोवाइड करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही ब्रॉडबैंड और फाइबर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बहुत कम पैसों में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ काफी ज्यादा नेट भी देते हैं।

New WAP

3300 gb data plan 1

आज जियो फाइबर (JioFiber), एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर को बहुत कम पैसे में बहुत अच्छा प्लान देते हैं बता दें कि इनके प्लान 399 से चालू होते हैं जिसके बाद यहां अनलिमिटेड है बता दें कि इनकी सर्विस सो एमबीपीएस में भी काफी शानदार देखने को मिलती है। बड़ी बात यह है कि इसमें आपको 3300GB के साथ ही कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध होती है जिसमें ग्राहक को दुगना फायदा होता है।

जियो फाइबर

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने लॉन्च के बाद से ही लोगों के बीच में अपने सस्ते और प्री प्लान को लेकर काफी लोकप्रियता बना ली है आज अधिकतर लोग जिओ को पेपर करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं वह हाल ही में जीवन में अपने फाइबर के साथ में भी टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़े कदम रख दिए हैं और यह काफी हद तक सक्सेस भी दिखाई दे रहा है। जियो फाइबर आपको दो प्लान देखने को मिलते हैं।

इसमें आपको 399 और 699 वाले दो प्लान देखने को मिलते हैं बट इसमें नेट स्पीड का चेंज आपको देखने को मिलता है जहां 399 में आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड देखने को मिलेगी तो वही 699 में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड देखने को मिलेगी दोनों के साथ 30 दिन वैलिडिटी के साथ आपको 3300GB डेटा मिलता है। यहां प्लान जिओ यूजर को काफी ज्यादा पसंद आता है यही कारण है कि आज जिओ फाइबर की काफी डिमांड है।

New WAP

एयरटेल Xstream Fiber

एयरटेल नेट के मामले में पहले से ही अपनी बड़ी पडक मार्केट में बना चुका है। Airtel Xstream Fiber आज शानदार प्लान के साथ अच्छी नेट स्पीड भी अपने यूजर को देता है। बता दें कि Airtel Xstream Fiber का 799 का प्लान आता है इसमें 3300GB डेटा के साथ ही 100 एमबीपीएस की स्पीड भी मिलती हैं। साथ ही म्यूजिक के साथ ही फ्री कॉलिन देखनो को मिलती हैं।

बीएसएनएल का 100Mbps स्पीड वाला प्लान

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल द्वारा भी अपने ग्राहकों को बहुत कम पैसे में हाई स्पीड इंटरनेट मौजूद है। बता दें कि इसके भी कई प्लान आज मार्केट में मौजूद है। 749 के प्लान में आपको 1000GB डेटा के साथ 100Mbps स्पीड मिलती हैं। तो वहीं 799 में 3300GB डेटा के साथ 100Mbps स्पीड मिलती हैं। यह दोनों प्लान ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।


Share on