Types of Aadhar Card : 4 केटेगरी का होता है आधार कार्ड, जानिए इस अहम कागजात से जुड़ी बातें और इसके फायदे

Follow Us
Share on

Types of Aadhar Card : देश के लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे बड़ी जरूरी कागजात बन गया है। सरकारी काम हो या पर्सनल काम, हर जगह आधार कार्ड का यूज़ होता है। आधार कार्ड में देश के नागरिकों के लिए 12 अंकों का आईडेंटिटी नंबर जारी किया जाता है। आधार कार्ड भी 4 तरह के होते हैं यानी कि 4 कैटेगरी में अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नागरिकों की सहूलियत के लिए ये प्रारूप डिवेलप किए हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्ड के ये तमाम फॉर्मेट वैध हैं।

New WAP

आधार लेटर (Aadhar Letter)

यह पेपर बेस्ड लैमिनेटेड कार्ड होता है। इसमें आधार कार्ड निर्गत करने का डेट और प्रिंट का डेट एक साथ qr-code रहता है। नया आधार बनवाने के लिए या आवश्यक बायोमैट्रिक अपडेट करवाने के लिए यह आधार कार्ड लेटर फ्री है। अगर आप कहां पुराना आधार कार्ड खराब हो गया है या खो गया है तो नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : यदि आप भी करते हैं एक से ज्यादा SIM का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान, इस नियम से बंद हो सकता है आपका नंबर

आधार PVC कार्ड (Aadhar PVC Card)

आधार पीवीसी कार्ड पीवीसी का बना होता है। यह आधार कार्ड टिकाऊ होता हैं। इनमें कई डिजिटल साइन का क्यूआर कोड, आधार नंबर और एक फोटो होता है। आधार पीवीसी कार्ड होल्डर्स के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा जाता है। आप आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी के जरिए 50 रुपये के भुगतान के साथ uidai.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

New WAP

M आधार (M Aadhar)

यह यूआईडीएआई का बनाया गया ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है। यह आधार होल्डर्स को CIDR के साथ पंजीकरण अपने आधार रिकॉर्ड लेने के लिए एक माध्यम का काम करता है। यहां आधार नंबर के साथ ही डेटा और एक तस्वीर शामिल है। इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए क्यूआर कोड दिया गया है। mAadhaar बगैर किसी शुल्क के प्ले स्टोर से डाउनलोड के लिए एवलेबल होता है।

यह भी पढ़ें : अजब-गजब: भक्त ने बनाया भगवान गणेश का Aadhar Card, स्कैन करने के बाद ही होते हैं बप्पा के दर्शन

ई-आधार (E-Aadhar)

ई-आधार आधार का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप है। यह पासवर्ड से सिक्योर्ड है। इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक सिक्योर्ड QR कोड होता है। आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना ई-आधार यूआईडीएआई की ऑफिशियल पोर्टल से ले सकते हैं।


Share on