अजब-गजब: भक्त ने बनाया भगवान गणेश का Aadhar Card, स्कैन करने के बाद ही होते हैं बप्पा के दर्शन

Follow Us
Share on

Aadhar Card: गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े धूमधाम से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दौरान ज्यादातर देखने में आता है कि लोग इकट्ठा होकर और भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान करते हैं। 11 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के बाद और सोशल मीडिया पर गणेश जी की काफी अट्रैक्टिव मूर्तियों के साथ ही कुछ ऐसे पांडाल भी सामने आए हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

New WAP

Ganesh Ji Aadhar Card 1

आज हम आपको एक ऐसे ही पांडाल के बारे में बताने जा रहे हैं दूसरी इतना ज्यादा अद्भुत है कि इसकी चर्चा नहीं चल रही है। दरअसल, झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर में एक अनोखा पांडाल बनाया गया है जिसमें भगवान गजानंद को विराजमान किया गया है चार पांडा लाइटों से सजे धजे या फिर अच्छे डेकोरेशन वाले होते हैं लेकिन यहां पांडाल उनके लिए अलग है।

Ganesh Ji Aadhar Card 2

New WAP

क्योंकि इसे आधार कार्ड के रूप में बनाया गया है। वहीं बाकायदा भगवान गणेश के आधार कार्ड पर लगे स्कैनर को स्कैन करने के बाद ही दर्शन होते हैं। इतना ही नहीं आधार कार्ड पर भगवान की जन्म तारीख भी लिखी हुई और पूरा पता भी मेंशन किया गया है। यहां पांडाल सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस आधार कार्ड में पता श्री गणेश पुत्र महादेव, कैलाश पर्वत, शीर्ष तल, निकट, मानसरोवर, झील, कैलाश पिनकोड- 000001 और जन्म का वर्ष 01/01/600 सीई बताई गई हैं।

Ganesh Ji Aadhar Card 3

वहीं इस पांडाल को बनवाने वाले और आयोजक सरव कुमार ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है कि उन्होंने एक बार कोलकाता में फेसबुक पंडाल को देखा था और यहीं से उनके मन में कुछ अलग करने का विचार आया फिर वजह से उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश के लिए आधार कार्ड थीम वाला पांडाल बनाया है जो कि इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में है।

Ganesh Ji Aadhar Card 4

इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी बताया है कि उनका मतलब लोगों को जागरूक करना भी है क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड सबसे बड़ा आईडेंटिटी प्रूफ है इसके बिना आप के आधे से ज्यादा काम नहीं होते इस वजह से उनका यह संदेश लोगों तक बड़ी मात्रा में पहुंच रहा है। इस पांडाल की जमकर चर्चाएं चल रही है। इस पांडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में है सभी ने इस आयोजन की जमकर तारीफ की है।

जरूर पढ़ें :


Share on