Popular Indian Celebrities : तमन्ना भाटिया ने इस मामले में शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, बन गई नंबर वन सेलिब्रिटी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Popular Indian Celebrities

Popular Indian Celebrities : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बैक टू बैक दो रिलीज ‘जी करदा’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ से बीते कुछ वक्त से लाइमलाइट में हैं। तमन्ना भाटिया की तमिल मूवी जेलर का खास गाना ‘कावला’ हाल में रिलीज हुआ है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर इंस्टाग्राम पर अनगिनत रील्स बना रहे हैं। उन्हें जमकर लोकप्रियता भी मिली है। गाने में तमन्ना और रजनीकांत एक साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने पर तमन्ना को जितना पसंद किया गया है, उतनी ही तारीफ रजनीकांत की हुई है। अब तमन्ना को आईएमडी की फेमस भारतीय सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल किया है।

New WAP

Popular Indian Celebrities बनीं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान को आईएमडीबी की लोकप्रिय इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। तमन्ना ने इस सूची में टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए मृणाल ठाकुर, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, तलपती विजय और राम चरण बाकी को पीछे धकेल दिया है। इस हिसाब से उन्होंने अपनी बादशाहत बरकरार कर ली है। पिछले कुछ वक्त से वह ओटीटी पर काफी एक्टिव है और उनकी कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMDb India (@imdb_in)

यह भी पढ़ें : पब्लिक प्लेस पर तमन्ना भाटिया उप्स मोमेंट का शिकार, पहनी इतनी टाइट ड्रेस दिखने लगा सब कुछहुई

तमन्ना भाटिया की बात करें तो उनकी फिल्मों की सूची बेहद लंबी है। वह मलयालम मूवी बांद्रा, तमिल में अरनमनई 4, जेलर और तेलुगु इंडस्ट्री में भोला शंकर है। भोला शंकर में तमन्ना चिरंजीवी और कीर्ति सुरेश के साथ किरदार निभाएंगी। जेलर में रजनीकांत, मोहनलाल और प्रियंका मोहन के साथ नजर आएंगी। 33 साल की तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में चांद सा रोशन चेहरा से कदम रखा था। मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा दिन तक नहीं टिके तो साउथ का रुख किया। आज की तारीख में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment