Vande Bharat Train : जयपुर से इंदौर के बीच चलेगी पहली भगवा वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कब होगा उद्घाटन

Follow Us
Share on

Vande Bharat Train : राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर और एमपी के शहर इंदौर के बीच परिचालित होने वाली नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन, बंदे भारत का जल्दी उद्घाटन हो सकता है। जल्द ही इस नई ट्रेन के परिचालन को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।

New WAP

भगवा रंग, ये विशेषताएं

जयपुर से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन औरों से अलग होगी। सबसे विशेष बात यह है कि ट्रेन का रंग नीला की जगह भगवा होगा। इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या दूसरे वंदे भारत ट्रेनों से कम होने की खबर है।

यह भी पढ़ें : रेलवे में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले, अब वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों में यात्रा करने पर 25 प्रतिशत की छूट

New WAP

Vande Bharat Train यात्रा की डेट और उद्घाटन

फिलहाल वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की तारीख फिक्स नहीं हुई है, परंतु यात्रा के डेट का जल्द अनाउंसमेंट किया जा सकता है। रेलवे के अफसरों ने कहा है कि वह रेलवे वोट से तैयार होने के आदेश ले चुके हैं।

बता दें कि इस ट्रेन का मेंटेनेंस जयपुर के यार्ड में होगा। इस ट्रेन में मात्र 8 डिब्बे होंगे। इसके साथ ही जयपुर से अहमदाबाद और जयपुर से उदयपुर के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने पर सोचा जा रहा है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर से दिल्ली तक एक वंदे भारत ट्रेन चलाने की प्लानिंग है। पहले से ही एक ट्रेन जोधपुर से साबरमती के बीच चल रही है।


Share on