Train Fare Discount : रेलवे में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले, अब वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों में यात्रा करने पर 25 प्रतिशत की छूट

Follow Us
Share on

Train Fare Discount : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। रेल मंत्रालय ने ऐसी तमाम ट्रेनें जिसमें एग्जिक्यूटिव कार और एसी चेयर कार के डिब्बे लगे होते हैं उसके बेसिक किराये में 25 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तत्काल प्रभाव से पैसेंजर को इस छूट का लाभ मिलेगा। जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग की है उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगा।

New WAP

रेलवे ने यह निर्णय ट्रेनों के जगह के उचित उपयोग के लिए किया है।‌ रेल मंत्रालय के इस निर्णय के बाद वंदे भारत सहित तमाम ट्रेनों के एग्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार का किराया 25 प्रतिशत तक कम किया जाएगा। यह डिस्काउंट विस्टाडोम और अनुभूति डिब्बे सहित एसी बैठने की फैसिलिटी वाली तमाम ट्रेनों की एसी चेयर कार एवं एक्जीक्यूटिव क्लास पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें : अब सफ़ेद नहीं केसरिया रंग में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरंगे से प्रेरित नए कलर में किया 25 बदलाव

रेलवे बोर्ड ने कही ये बातें

रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि डिस्काउंट विस्टाडोम और अनुभूति डिब्बों सहित एसी बैठने की फैसिलिटी वाली तमाम ट्रेनों के एग्जीक्यूटिव और एसी चेयर कार क्लास पर लागू होगा। इसके अलावा केवल बेसिक किराया 25 प्रतिशत तक मिलेगा। वही किराए में इसके अतिरिक्त जो अलग से चार्ज वसूले जाते हैं, जैसे की सुपर फास्ट चार्ज, जीएसटी, रिजर्वेशन चार्ज अलग से लिए जाएंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : गाड़ी-बंगला, नौकर-चाकर के साथ मिलता है पद-प्रतिष्ठा और पैसा, जानिए कैसे बनते है ज्योति मौर्या की तरह SDM

ऐसे मिलेगा Train Fare Discount

यात्रियों को मिलने वाले इस डिस्काउंट पर रेल मिनिस्ट्री ने जोनल रेलवे को अधिकार देने का निर्णय लिया है। बीते 1 महीने के दौरान 50 प्रतिशत तक ऑक्युपेंसी वाली ट्रेनों पर ध्यान दिया जाएगा। बाद में ट्रेनों के ऑक्युपेंसी के बेस्ड पर बेसिक किराये में छूट दिया जाएगा। इस डिस्काउंट में किराये व दूरी के बेस्ड पर निर्णय लिया जाएगा। किराये पर यह छूट सफर के पहले फेज या आखिरी फेज अथवा मिडिल फेज में मिल सकता है। इसके पीछे यह कंडीशन होगा कि उस फेस में ऑक्युपेंसी 50 प्रतिशत से कम हो।


Share on