Bollywood Highest Paid Actress : ना आलिया ना दीपिका, ये बनीं भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, 1 मिनट के मांगी इतने करोड़…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bollywood Highest Paid Actress Urvashi Rautela

Bollywood Highest Paid Actress : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा उर्वशी रौतेला फिल्मों में भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हो। लेकिन उन्होंने मॉडलिंग, डांस और फैशन के बदौलत खूब शोहरत कमाया है। उर्वशी रौतेला ने इस बार भी डांस के बदौलत भारत की हाईएस्ट पैड अभिनेत्री बन गई हैं। मीडिया के गलियारों में ऐसी खबरें हैं कि उर्वशी रौतेला ने एक दक्षिण इंडस्ट्री की फिल्म के 3 मिनट के गाने में परफॉर्म लिए लगभग 3 करोड़ की मांग की है। यानी कि इस अभिनेत्री ने 1 मिनट के लिए 1 करोड़ रुपए डिमांड किए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : देखिये कितनी बदल गयी सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाली जगह, आज पेड़-पौधों से महक रहा बगीचा

Bollywood Highest Paid Actress बनीं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने कान्स फेस्टिवल 2023 में अपने फैशन का जौहर दिखाकर काफी सुर्खियां बटोरीं। अब 1 मिनट के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए चार्ज करने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोयापति श्रीनु-राम पोथिनेनी की आनेवाली फिल्म में 3 मिनट का डांस नंबर होगा, जिसके लिए उर्वशी रौतेला ने 3 करोड़ की डिमांड रखी है। अगर उर्वशी को यह पेमेंट मिल जाता है तो वह देश की सबसे अधिक पेमेंट पाने वाली अभिनेत्री बन जाएंगी। अभी तक इतना पैसा किसी भी अभिनेत्री को 1 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : अपने ससुराल वालों की भी चहेती है ये बॉलीवुड की खूबसूरत बहुएं, इस तरह बनाया रिश्तों को मजबूत

New WAP

चिरंजीवी की फिल्म के लिए डिमांड किए इतने रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने साउथ इंडियन के मेगास्टार चिंरजीवी की वाल्टेयर वीरय्या फिल्म में डांस करने के लिए 2 करोड़ रुपए वसूले थे। इस अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो मिस यूनिवर्स बनने के बाद उर्वशी ने 2013 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। मूवी सिंह साबब द ग्रेट में उर्वशी रौतेला सनी देओल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह पागलपंती, सनम रे, हेट स्टोरी 4 और ग्रेड ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में रोल अदा कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने पिछले साल यानी साल 2022 में तमिल फिल्मों में डेब्यू किया।

google news follow button

Leave a Comment