देखिये कितनी बदल गयी सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाली जगह, आज पेड़-पौधों से महक रहा बगीचा

Follow Us
Share on

Gadar Shooting Location : सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की सुपरहिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) का दूसरा भाग अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज हो रहा है। आज से ठीक 22 साल पहले 15 जून को ग़दर एक प्रेम कथा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने पूरे देश में लोगों को दीवाना बना दिया था। फिल्म गदर की रिलीज के समय ही आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था लेकिन गदर ने लगान को काफी पीछे छोड़ कर रिकॉर्ड कमाई की थी।

New WAP

ग़दर का हैंड पंप वाला दृश्य

22 सालों के बाद भी लोगों के दिलों में भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय का तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी का दर्द जीवित है। फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा मैं सनी देओल के हेड पंप उखाड़ने वाले सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस दृश्य के अलावा फिल्म का एक और सीन लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है जिसमें ट्रेनों में मृत लोग पाकिस्तान से भारत पहुंचते हैं। आप में से कुछ लोगों को ही पता होगा कि ग़दर एक प्रेम कथा का हेड पंप वाला सीन भारत के किस शहर में फिल्माया गया था तो आइए आपको बताते हैं इस दृश्य की पूरी कहानी।

यह भी पढ़ें : सनी देओल ने ढाई किलो के हाथ से जड़ा बॉबी देओल को थप्पड़, दिलचस्प किस्से को खुद बॉबी ने शेयर किया

फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी और सनी देओल आमने-सामने होते हैं और सनी देओल हिंदुस्तान मुर्दाबाद की बात पर भड़क जाते हैं। सनी देओल गुस्से में अमरीश पुरी से कहते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। इसके बाद वह हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानी लोगों की कुटाई कर देते हैं यह दृश्य देखकर हर भारतीय के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आप सभी को बता दें की फिल्म का यह दृश्य लखनऊ के फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में फिल्माया गया था। आज से 22 साल पहले जब यह दृश्य फिल्माया गया था तब यह जगह वीरान सी थी जहां अब हरियाली और पेड़ पौधे हैं।

New WAP

लखनऊ के स्कूल में फिल्माया था दृश्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

बॉलीवुड अभिनेत्री और गदर2 में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल लखनऊ के फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल पहुंची जहां से उन्होंने वीडियो के माध्यम से इस पूरी जगह को बताया। अमीषा पटेल ने बताया कि गदर के आईकॉनिक हैंडपंप वाले सीन को किस तरह से फिल्माया गया था हेडपंप कहां लगा हुआ था और पाकिस्तानी कहां खड़े हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग़दर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा तो यह चाहते थे कि तारा सिंह (Sunny Deol) अशरफ अली (Amrish Puri) के मुंह पर पूरी बिल्डिंग उखाड़ कर ही फेंक दें। लेकिन ऐसा दृश्य दिखाना संभव नहीं था इसलिए हैंडपंप वाला दृश्य फिल्माया गया।

यह भी पढ़ें : फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का छोटा सरदार हो गया है बड़ा, 27 सालों बाद इतना बदल गए उत्कर्ष शर्मा

अब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। अब तारा और सकीना का बेटा जीते भी बड़ा हो चुका होगा। ‘गदर 2’ में अब तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे, पर बेटे और बहू के लिए जाएंगे और इस बार वह हैंडपंप नहीं बल्कि बैलगाड़ी का पहिया उठाकर छक्के छुड़ाएंगे। यह सब आप फिल्म ‘गदर 2’ के टीजर में भी देख ही चुके है।


Share on