दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी बेगम सायरा बानो ने किया अनोखा काम, फैंस हुए इमोशनल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Saira Bano Dilip Kumar Instagram Debu

 Saira Banu Instagram Debut Dilip Kumar : 60 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो के अभिनय को आज भी लोग याद करते हैं। अपने फिल्मी करियर में सायरा बानो ने एक से बढ़कर एक सदाबहार फिल्में दी है जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आप सभी को बता दें कि आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि है इस मौके पर सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। इस ख़ास दिन पर दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर किया और भावुक संदेश लिखा।

New WAP

सायरा बानो ने दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि को यादगार बनाते हुए अपना इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके डेब्यू को लेकर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। सायरा बानो ने दिलीप साहब की दूसरी पुण्यतिथि पर उर्दू दोहे में से लिखा है कि “सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेडूं फसाना कहां तमाम करूं”।

दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के उन सभी देखभाल करने वाले शुभचिंतकों और प्यारे दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं जिन्होंने आज तक अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत किया है। यह सब मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए पोस्ट में सायरा बानो यह भी लिखती है कि आज तक मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं और चाहे कुछ भी हो हम जीवन की राह पर साथ साथ ही चलेंगे, हाथ में हाथ डाले हुए विचारों में एक और समय के अंत तक एक साथ ही रहेंगे।

फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और सायरा बानो दोनों हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित कपल रहे है। उनकी जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई सदाबहार फिल्में दी है जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। सायरा बानो ने अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार साहब से 1966 में शादी की थी। इतना अधिक उम्र का फासला होने के बाद भी दोनों के बीच में बहुत ही गहरा प्यार था। सायरा बानो और दिलीप कुमार ने फिल्म बैराग, गोपी, सगीना, महतो और दुनिया जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment