OMG 2 Teaser : अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहले मिली थी धमकी अब मिल रही बधाई

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

OMG 2 Teaser

OMG 2 Teaser : बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीचर आने से पहले अक्षय कुमार को यह कहा जा रहा था कि उन्होंने पहले तो झेल लिया लेकिन इस दफा हिंदू देवी-देवताओं और हिन्दू धर्म का मजाक बनाया तो परिणाम विपरीत होगा। ऐसे में हर कोई फिल्म के टीचर पर ध्यान दिया हुआ था और देखना चाह रहा था कि अक्षय कुमार ने उनके लिए कैसा टीचर बनाया है।

New WAP

टीज़र हुआ ट्विटर पर ट्रेंड

अभिनेता की इस मूवी को लेकर सुबह के वक्त से ही #OMG2Teaser ट्रेंड कर रहा है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘OMG 2’ का टीजर डाला है। यह फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के दिन ही सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अक्षय ने मूवी का टीजर डालते हुए कहा कि रख भरोसा, OMG2 की टीजर रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार को मिला था शिल्पा संग अपने शारीरिक संबंध के राज खोलने के लिए 35 लाख का ऑफर! खूब रोई थी अदाकारा

New WAP

लोगों के आने लगे रिस्पांस

अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर लोगों के रिस्पांस सामने आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि लोग अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म को खूब पसंद करने जा रहे हैं। बहुत लोगों ने अक्षय कुमार को इस मूवी के लिए बेस्ट ऑफ लक कहते हुए अपना प्रतिक्रिया दिया है। एक ने लिखा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय सर को बहुत-बहुत बधाई, जय श्री राम।

OMG 2 पर जानें दर्शकों का रिएक्शन

एक ने प्रतिक्रिया दिया कि ईश्वर छपरी स्टाइल में कब से आने लगे हैं। लोगों ने पहले ही अक्षय कुमार को कहा था कि अगर सनातन धर्म को मजाक बनाया जाता है और गलत बताने का प्रयास किया गया तो बर्दाश्त नहीं होगा।‌ पिछली बार बर्दाश्त कर लिया गया मगर अब की बार नहीं, जय श्री राम। टीचर शेयर होने के बाद ऐसा लग रहा है कि एक्टर और निर्माताओं को अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें : आर्यन की तरह अक्षय कुमार के बेटे आरव भी झेल चुके है तनाव, परिवार से दूर अकेले में बिताते थे समय

अक्षय कुमार के लिए दिखा सम्मान

एक यूजर ने टीजर देखने के बाद कहा कि सुपरस्टार अक्षय की एक और बड़ी हिट मूवी। कई लोगों ने सपोर्ट करते हुए फुल सपोर्ट कमेंट में लिखा है। एक ने लिखा है आशा है कि इस फिल्म में सनातन धर्म का उपवास नहीं उड़ाया जाएगा, जय श्री राम। दर्शकों ने इस टीचर को शानदार बताया है। अब लोग कहते नजर आ रहे हैं कि अक्षय सर के लिए रिस्पेक्ट वाला बटन।

google news follow button

Leave a Comment