बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) का परिवार इन दिनों सोहेल खान के तलाक की खबरों के चलते काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस बीच कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसी भी सामने आई है जिसने लोगों को काफी हैरानी में डाल दिया। दरअसल, हाल ही में अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया है।

इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्तों के अलावा अरबाज खान के दोस्त भी मौजूद रहे या पार्टी उन्होंने ही ऑर्गेनाइज की थी लेकिन इस पार्टी में शिरकत करने शहनाज गिल भी पहुंची। जिन्होंने जॉर्जिया के साथ जमकर मस्ती की इस दौरान की तस्वीरें वीडियो काफी वायरल हो रही है।
दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर समझा जा सकता है कि दोनों कितनी अच्छी दोस्त हैं। सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली शहनाज गिल की लगातार खान परिवार के साथ अब नजदीकी बढ़ती जा रही है कुछ दिनों पहले भी शहनाज गिल सलमान खान से काफी चिपकती नजर आई थी। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए थे।

पार्टी के दौरान के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शहनाज गिल अपने हाथों से बर्थडे गर्ल को खिलाती हुई नजर आ रही है। शहनाज गिल खान परिवार के काफी नजदीक दिखाई दे रही है पिछले काफी समय से लगातार उनका नाम सलमान खान और उनके परिवार से चलता आ रहा है। इस बीच उनका पार्टी में पहुंचना काफी कुछ लोगों को दर्शा भी रहा है।
बता दें कि शहनाज गिल इस दौरान पार्टी में शिरकत करने काफी शानदार स्टाइल में पहुंची उन्होंने इस दौरान व्हाइट स्ट्रैपी क्रॉप टॉप के साथ ही वाइट कलर की पेंट पहनी हुई थी। इतना ही नहीं जर्जिया ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें बेबी बला की खूबसूरत दिखाई दे रही थी। अरबाज और जर्जिया की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया दोनों की हुई कई तस्वीरें वायरल हो रही है।