गरीबी और पोलियो की मार नहीं तोड़ पाई देश की बेटी का हौसला, व्हीलचेयर पर बैठ Olympic में मेडल किया पक्का

Follow Us
Share on

देशवासियों को टोक्यो ओलंपिक के बाद अब टोक्यो पैरालंपिक में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि पैरालंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। आज हम एक ऐसी खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पैरालंपिक में भी देश के लिए पहले मेडल की दमदारी पेश करदी है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टोक्यो पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही भारत की महिला टेबल टेनिस की खिलाड़ी भाविना पटेल की।

New WAP

Bhavina-Patel-Tokyo-Olympic-3

बता दें कि पैरालंपिक में टेबल टेनिस में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला खिलाड़ी भाविना पटेल ने क्लास 4 टेबल टेनिस के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भाविक ने साल 2016 में रियो में हुए पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। लेकिन भाविना ने बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है। चलो आज आपको बताते हैं कि भारत के लिए विश्व पटल पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भाविना का पटेल कौन है।

Bhavina-Patel-Tokyo-Olympic-2

New WAP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाविना पटेल का जन्म 6 नवंबर 1986 में गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर एक छोटे से गांव में हुआ है। वे बचपन से ही एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है। इतना ही नहीं जब भाविना महज 1 साल की थी। तब पोलियो से ग्रसित हो गई थी जिसके कारण उन्हें शरीर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़, इतना ही नहीं भाविना एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। तो उनके घर वालों के पास में इतने भी पैसे नहीं थे कि उनकी सर्जरी का खर्चा वे उठा सके।

Bhavina Patel Tokyo Olympic 1

हालांकि बाद में भाविना पटेल की सर्जरी विशाखापट्टनम में करवाई गई लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया क्योंकि गरीबी और लापरवाही के चलते समय इतना ज्यादा निकल चुका था कि बाद में सर्जरी करवाने का ज्यादा कोई फायदा नहीं मिल पाया। वही शरीर से अपंग होने के बाद भी भाविना की हिम्मत नहीं टूटी और उन्होंने व्हीलचेयर पर ही बैठकर टेबल टेनिस को अपने आगे का सहारा बनाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भारतीय खिलाड़ी की मौजूदा रैंकिंग 12 है लेकिन एक समय ऐसा था जब वह नंबर दो पर भी रह चुकी हैं।

Bhavina Patel Olympic Medal

टेबल टेनिस में भाविना का अब तक कई बड़े कमाल कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2011 पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2013 में बिजिंग एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। भाविना आज क्लास 4 की श्रेणी की पैरा एथलीट हैं। जिन्होंने साल 2017 में बीजिंग में भी कमाल कर दिखाया था इस दौरान उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

Bhavina-Patel-Tokyo-Olympic-4

बता दे कि आप सभी देशवासियों को टोक्यो पैरालंपिक में भारत की और से टेबल टेनिस में देश का प्रतिनिधित्व कर रही भाविना पटेल से गोल्ड मेडल की उम्मीद है बता दे कि जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है इसको देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वे देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का दबदबा रखती है। हाल ही में भाविना ने 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रांकोविच को 11-5,11-6, 11-7 से हराया।


Share on