Nicholas Pooran : भारत को बुरी तरह हारने वाले निकोलस पूरन ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का इनाम लेने से किया माना, वजह जानकर होगी हैरानी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Nicholas Pooran Man of The Series

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को जीत ली है और इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला है। निकोलस ने इस दौरान काफी कारनामा कर दिखाया है। भोजपुरी सीरीज के दौरान उन्होंने 141.94 का लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाया। पूरी टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले निकोलस ही रहे।

New WAP

Nicholas Pooran ने अवार्ड लेने से मना किया

रविवार को भारत के खिलाफ जो निर्णायक मुकाबला हुआ उसमें भी उन्होंने गर्दा उड़ा दिया और पुराने 47 रनों के धुआंधार पारी खेल। इस दौरान उन्होंने 1 चौके के साथ 4 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज जीत ली। इसमें सबसे अहम भूमिका निकोलस पूर्ण निभाया लेकिन आखिरी मैच के बाद दोनों ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड लेने से मना कर दिया।

इस दौरान वो मैदान पर मौजूद नहीं थे और मैच खत्म होते हैं उन्होंने टीम के साथ छोड़ दिया। सामने एक रिपोर्ट के अनुसार निकोलस पूरन को इस मैच के तुरंत बाद कहीं और खेलने के लिए फ्लाइट पकड़ के जाना था जिसके बाद वह आवार्ड नहीं ले पाए। इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल को उनका अवार्ड दिया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज के अलावा पूरण को पूरी सीरीज के दौरान सबसे अधीक्षक के 11 छक्के लगाने के लिए ब्रांडेड इलेक्ट्रिक गिटार सौजन्य हार्डरॉक कैफे का अवार्ड मिला।

यह भी पढ़ें : जानिए उन पांच क्रिकेटरों के बारे में जिनके नाक पर ही रहता है गुस्सा, कई बार गुस्से में अंपायर तक से कर ली लड़ाई

New WAP

वेस्टइंडीज निकोलस पुरन ने दिलाई जीत

बता देखिए इस सीरीज में अभी तक नंबर चार पर बल्लेबाजी करने पूरन आए थे। लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया और उन्होंने बल्लेबाजी करने के मौके का फायदा उठाया। बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के साथ उन्होंने काफी अच्छा मैच खेला।

google news follow button