New Tvs Jupiter 125 : Activa का काम तमाम करने आया TVS का नया स्कूटर, नेविगेशन और वॉइस असिस्टेंस फीचर करेंगे कमाल

Follow Us
Share on

New Tvs Jupiter 125 : टीवीएस के द्वारा अपनी नई जूपिटर 125 स्कूटर को अपडेट करके नए फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इस स्कूटर को स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ 96855 रुपए में उतारा गया है। यह स्कूटी दो नए रंग एलिगेंट रेड और मैट क्रॉपर पर ब्रोंज में उपलब्ध कराया गया है।

New WAP

नया टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर फुल डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। स्कूटर के साथ ग्राहकों को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक खास टीवीएस कनेक्ट मोबाइल एप भी मिलेगा।

डिजिटल डिस्प्ले लेकर आया New Tvs Jupiter 125

नया टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर फुल डिजिटल टीएफसी डिस्प्ले के साथ आएगा। बात अगर इसके स्मार्ट फीचर्स की करें तो यह टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड शॉपिंग एप्लीकेशन अलर्ट, रियल टाइम भारत स्कोर वेदर और न्यूज़ जैसे अपडेटेड फीचर से लैस होगा।

इस कर्टन में टर्न नेविगेशन फीचर राइट के दौरान रियल टाइम नेविगेशन गाइडेंस भी आपको प्रदान करेगा। स्कूटर अपने डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन भी दर्शाता है। इसके वजह से गाड़ी चालक सड़क से अपनी नजर हटाए बिना कनेक्ट रह सकता है।

New WAP

कैसा है इस नए स्कूटर का डिज़ाइन

कंपनी के द्वारा इसके इंजन और डिजाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने स्कूटर में 124.8 सीसी इंजन को बरकरार रखा है। इसके साथ ही 8.004 बीएचपी पावर और 10.5 nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के द्वारा स्कूटर में 12 इंच के एलॉय और स्टील व्हील्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें : पहली बार सामने आई Royal Enfield Himalayan 452 की आधिकारिक तस्वीरे, 1 नवंबर को लांच होने वाली है बाइक

स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और वह 108 किलोग्राम है। इसमें 33 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा और कंपनी ने जुपिटर के फ्रंट अप रण में फ्यूल फिलिंग कैंप और फुटबॉल में फ्यूल टैंक दिया है. यह इसका यूनीक फीचर है।


Share on