पहली बार सामने आई Royal Enfield Himalayan 452 की आधिकारिक तस्वीरे, 1 नवंबर को लांच होने वाली है बाइक

Follow Us
Share on

Royal Enfield Himalayan 452 : आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली है। इस बाइक की आधिकारिक तस्वीर सामने आ गई है और कहां जा रहा है कि 1 नवंबर 2023 को यह लांच होगी। यह बाइक 451.65cc लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होने वाली है और इसमें 4 वॉल्ब हेड और साथ ही DOHC कॉन्फ़िगरेशन मिलेगी।

New WAP

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पावर और टॉर्क का डिटेल सामने नहीं आया ह। सूत्रों के माने तो इसमें इंजन 8000rpm & 39.57bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और साथ ही 40-45Nm की टॉक मिलने की उम्मीद बताई जा रही है।

जानिए डिज़ाइन Royal Enfield Himalayan 452 की

इस मोटरसाइकिल को ऑफ रोड क्रूजर के तौर पर बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें ऊंची एलईडी हेडलाइट एक स्पेसिफिक बैक जैसा फेंडर और एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक और विंडस्क्रीन, सिलेक्ट सेटिंग और कंपैक्ट टेल क्षेत्र मिलेगा । इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलेगा।

हिमालय ब्रांडिंग के इसके फ्यूल टैंक फ्रंट मडगार्ड साइड पैनल और रियल फेंडर के प्रमुखता को प्रदर्शित किया गया है। इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हिल देखने को मिलने वाला है। बात अगर डाइमेंशन की करें तो इसमें लम्बाई 2245mm, चौड़ाई 892mm में और ऊंचाई 1316mm है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया Timex Maxi Scooter, कार की तरह मिलेंगे फीचर्स, कीमत भी है कम

क्या फीचर्स है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में

इस नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनों में डेस्क ब्रेक लगा हुआ मिलने वाला है। इस एडवेंचर स्पेसिफिक मोटरसाईकल को उस फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियल सस्पेंशन राइट वही वायर तकनीक और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक वाइट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कितनी होगी इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 270000 रुपए हो सकती है।


Share on