ग्लोबल लॉन्च हुई एडवांस्ड फीचर से लैस New Hyundai Elantra N, 280 की रॉकेट स्पीड के साथ मिल रहे हैं कई फीचर्स

Follow Us
Share on

New Hyundai Elantra N : हुंडई ने अपने ब्रांड की आठवीं वर्षगांठ के दौरान नई एलांट्रा एन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। दक्षिण कोरिया में Elantra N & ऑस्ट्रेलिया में i30 sedan N को लांच कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में….

New WAP

New Hyundai Elantra N design

इस नई गाड़ी को ताजा अपडेट में उतर गया है जिसमें बड़ा सा फ्रंट, N वेज के साथ अपडेटेड ग्रिल, साइड सिल्स,रेयर एस्पाईलर, 19 इंच की व्हील और ड्यूल एग्जास्ट टिप्स भी इसमें शामिल है। इसकी हैडलाइट्स काफी ज्यादा चिकनी है जबकि डीआरएल बोनट की पूरी चौड़ाई से यह चलता है।

जानिए कैसा है इसका केबिन

बात अगर इसके इंटीरियर की करें तो नए New Hyundai Elantra N की तुलना में एक्सपोर्टर बकेट सीट दी गई है साथ ही इसमें 4.2 इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस स्पीकर के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी और साथ ही सॉफ्ट टच सामग्री के साथ कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

बेहद दमदार है इस गाड़ी का इंजन

New Hyundai Elantra N को पावर देने के लिए 2.00 लीटर टर्बो चार्जड इंजन दिया गया है जिसे विशेष रूप से न रेंज के लिए डिजाइन किया गया है। इंजन 276 बीएचपी & 392 NM कट वर्क जनरेट करता है जो की 6 स्पीड मैनुअल या 8 DCT गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसकी स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है।

New WAP

यह भी पढ़ें : गुरखा और जिम्नी के होश उड़ाने आई महिंद्रा थार, अनोखा फीचर्स देख उड़े लोगों के होश, इस दिन होगी लॉन्च

पहले से काफी बदल गई है यह गाड़ी

हुंडई ने इस गाड़ी को काफी बदलाव के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं जैसे इंजन माउंट को और मजबूत किया गया है, सस्पेंशन और इसक में बदलाव किया गया है और साथ ही बेहतर स्टीयरिंग परिशुद्धता के लिए संयुक्त घर्षण में कमी के साथ एक नया स्टीयरिंग गियर बॉक्स जोड़ा गया है।


Share on