‘केदारनाथ’ के असिस्टेंट डायरेक्टर संग गोवा में चिल करती दिखी नवाब साहब की बेटी सारा अली खान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sara Ali Khan With Jehan Handa

Sara Ali Khan With Jehan Handa : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी है। उन्होंने अपने कलाकारी और अपने फिटनेस से काफी कम समय में एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने अब तक कई सफल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है तो वही उनके फिटनेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

New WAP

हाल ही में उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसमें उनके साथ बतौर अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) थे। फिल्म ने ठीक-ठाक सफलता प्राप्त कर ही ली है और इसी वजह से सारा अली खान छुट्टियां मनाने गोवा पहुंच गई है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जेहान हांडा (Jehan Handa) के संग स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही है।

गोवा में चिल कर रहे सारा और जेहान

सारा अली खान एक बहुत अच्छी अदाकारा तो है ही सोशल मीडिया स्टार भी है उनके 40 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। हाल ही में सारा अली खान गोवा में चुन करती हुई नजर आई है उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वहां जिहान हांडा के संग पोज दे रही है। तस्वीरों में जिहान होंडा ने नियॉन कलर की टीशर्ट पहनी है तो वही सारा अली खान ने नियॉन ब्रॉलेट और व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है। कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा है कि हम दोनों मिलकर गोवा को हरा-भरा बना रहे हैं।

New WAP

बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के अफेयर की चर्चा है बड़ी तेजी से फैलती है और ठीक सारा के साथ भी ऐसा ही हुआ है। खबरों के मुताबिक सारा और जेहान बहुत ही पक्के दोस्त हैं और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। कुछ साल पहले इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चाओं को हवा देने का काम खुद सारा अली खान ने एक पोस्ट के जरिए दिया था। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि आई लव यू जान प्लीज मुझे वापस ले जाओ। काफी दिनों तक इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की चर्चाएं होती रही। जेहान फिल्म केदारनाथ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं जो कि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी।

google news follow button

Leave a Comment