ग्राउंड में Mohammed Siraj की खेल-भावना का कोहली और गिल ने उड़ाया मजाक, हरकत देख नाराज हुए सिराज के फैंस

Follow Us
Share on

Mohammed Siraj : एशिया कप 2023 का फाइनल मैच सालों तक याद रहेगा। यह जबरदस्त मैच मात्र 21.3 ओवर में खत्म हो गया और टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट कर दिया। उसके बाद 6.1 ओवर में बिना विकेट गवाही टीम इंडिया ने 51 रन बनाया और यह मैच जीत लिया।

New WAP

Mohammed Siraj रहे एशिया कप 2023 फाइनल के हीरो

टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे और उन्होंने एक 21 रन खर्च करके 6 विकेट ले लिया। श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर करने मोहम्मद सिराज है और उन्होंने श्रीलंका का कमर तोड़ दिया। इस ओवर में सिराज ने अपनी हैट्रिक बॉल पर कुछ ऐसा कमाल किया जिसको देखकर स्लिप में खड़े विराट कोहली और शुभमन गिल हंसने लगे। हार्दिक पांड्या का भी हंसी नहीं रुका।

https://twitter.com/FunFeed_/status/1703396644383830047

सिराज की बोलिंग ने तोड़ दी श्रीलंका की कमर

मोहम्मद सिराज ने ओवर की शुरुआत विकेट से की फिर एक गेंद डॉट डाली। तीसरी और चौथी गेंद पर सिराज ने कम से सदीरा समरबिक्रीमा और चरित्त असलंका को आउट कर दिया। सिराज की हैट्रिक बाल थी और धनंजय डी सिल्वा स्ट्राइक पर थे। धनंजय ने इस बॉल पर चौका लगा दिया।

यह भी पढ़ें : Asia Cup जीतने के बाद भी भारत को नहीं मिली नंबर वन रैंकिंग, पाकिस्तान से इतना पीछे रह गया भारत

New WAP

मिडऑन खाली था और साथ ही धनंजय ने चार रन ले लिया। रोहित शर्मा ने काफी अटैकिंग फील्डिंग लगाई थी ऐसे में मेड ऑन खाली लग रहा था। सिराज अपनी गेंद पर चौका रोकने के लिए खुद ही बाउंड्री के तरफ दौड़ने लगे। इसको देखकर विराट कोहली और शुभमन गिल अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


Share on