Mercedes Benz 300 : यह है दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी, कीमत चंद्रयान 3 के बजट से भी है दोगुना, खरीदने से पहले करोड़पतियों के छुटते हैं पसीने

Follow Us
Share on

Mercedes Benz 300 : कुछ समय पहले चंद्रयान-3 मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा जिससे पूरे भारत में खुशी का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर इसरो के वैज्ञानिक और देशवासियों को बधाई दिया। इस मिशन का बजट 615 करोड रुपए है जो की सबसे कम है। अन्य बजट की तुलना में इसका बजट बेहद कम है।

New WAP

Mercedes Benz 300 को खरीदने के लिए लगती हैं बोली 

लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि चंद्रयान-3 मिशन का बजट अभी तक दुनिया की सबसे महंगी कर 1955 मर्सिडीज़ बेंज 300 के तुलना में काम है। पिछले साल यह कर 1108 करोड रुपए में बेची गई थी जो कि चंद्रयान-3 के बजट के दो गुना है।

बेहद अनोखी होती है यह विशेष किस्म की CAR

इस विशेष प्रकार के कार्य की नीलामी होती है उसके बाद मालिकाना हक दिया जाता है। नीलामी में जो भी इस कर को अपने नाम करता है उसका मालिक आना हक उसे दिया जाता है। इसके पहले फेरारी 250 जीटीओ के पास सबसे महंगा होने का रिकॉर्ड था जिसे लगभग 503 करोड रुपए में खरीदा गया।

New WAP

इसके पहले फेरारी के नाम पर रिकॉर्ड था दर्ज

वहीं इससे पहले 2014 में एक मर्सिडीज़ बेंज W196 कर 225 करोड रुपए में बिकी थी। बता दे की रुडोल्फ वूलन हॉट के नाम पर 1955 में मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर वूलन हॉट कप के नाम पर रखा गया जो कि इस दौरान मर्सिडीज़ बेंज़ के चीफ इंजीनियर थे।

Also Read: Rakshabandhan पर अपनी बहन को दें यह शानदार Car, 36kmpl माइलेज वाली कार मिल रही है सिर्फ 9000 में

इस कर को खरीदना इतना आसान नहीं होता है इसकी नीलामी की जाती है।यह दुनिया के सबसे पसंदीदा कर में से एक है और इसकी बोली लगाई जाती है जो इसकी बोली को जीता है कर उसके नाम पर ही कर दी जाती है।इसे खरीदना अरबपतियों के बस के भी बात नहीं होते क्योंकि यह बेहद महंगा कर होता है और जब भी आप इसे खरीदने जाएंगे तो सबसे पहले आपको नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा देना होगा।


Share on