Innova High cross को पछाड़ने मारुती ने उतारी प्रीमियम MPV, 9 सीटर गाड़ी में मिलेंगे तमाम फीचर

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Maruti Suzuki Invicto First Look 2023

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है बावजूद इसके कंपनी के पास एमपीवी (Multiple Purpose Vehicle) सेगमेंट में अर्टिगा (Ertiga) के अलावा कोई भी दूसरा मॉडल उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब मारुति सुजुकी ने अपनी नई 7 सीटर कार पेश की है जिसे नाम दिया गया है मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto)। यह कार प्रीमियम एमपीवी (MPV) सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जो कि इनोवा हाईक्रॉस (Innove Highcross) पर बेस्ड होगी। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में यह सबसे अधिक बैठने की क्षमता और कीमत वाली कार होगी। यह कार 5 जुलाई से बिक्री के लिए लांच कर दी जाएगी जिसकी बुकिंग 19 जून से शुरू होगी।

New WAP

मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) की कीमत

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अपनी नई एमपीवी मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) का एक टीजर जारी किया था जिसमें उन्होंने कार के बॉडी, डिजाइन और लुक को लेकर जानकारियां साझा की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस 7 सीटर एमपीवी को पहले मारुति इंगेज (Maruti Engage) नाम दिया गया था लेकिन अब कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह एक प्रीमियम एमपीवी होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कार 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर 29.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक होगी। इस कार में भी इनोवा हाईक्रॉस की तरह तीन पंक्तियों वाली बैठने की व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें : Hyundai को रास नहीं आया Shahrukh Khan का साथ! अब Hardik Pandya बने Exter के ब्रांड एंबेसडर

मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) का इंजन

प्रीमियम एमपीवी मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी जिसमें हाइब्रिड मोटर का उपयोग भी होगा। यह इंजन 172 बीएचपी की पावर और एक 183 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। हाइब्रिड मोटर होने के कारण अतिरिक्त 206 एनएम का टॉर्क इस कार में मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन e-CVT मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होगा। कार के फीचर्स के बारे में तो बहुत अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसमें पैनोरोमीक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन, ऑटोमेटिक ड्राइवर सीट हो सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : Hyundai की इस कार पर मिल रहा सब्सिडी से ज्यादा डिस्काउंट, 30 जून से पहले होगा 80 हजार का फायदा

मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) का वेटिंग समय

इनोवा हाईक्रॉस खरीदने वालों के लिए काफी लंबा वेटिंग पीरियड होता है तो अब देखना यह होगा कि मारुति इनविक्टो (MPV Maruti Invicto) किस तरह से इसे चुनौती दे पाती है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति इन्वेस्टो इनोवा हाईक्रॉस पर ही बेस्ट है ऐसे में टोयोटा मारुति के लिए यूनिट्स कैसे उपलब्ध कराती है क्योंकि दोनों ही एमपीवी एक ही असेंबली लाइन पर बनाई जाएगी। मारुति इनविक्टो की घोषणा के बाद ही टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के बैकलॉग को पूरा करने के लिए तीसरी शिफ्ट भी जोड़ी है ताकि वह इसकी डिलीवरी जल्दी दे पाए।

google news follow button

Leave a Comment