Hyundai को रास नहीं आया Shahrukh Khan का साथ! अब Hardik Pandya बने Exter के ब्रांड एंबेसडर

Follow Us
Share on

Hyundai Brand Ambassador : साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी साख जमा ली है लोगों द्वारा हुंडई की कार को पसंद भी किया जाता है। कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए ब्रांड एंबेसडर (Hyundai Brand Ambassador) नियुक्त करती हैं। भारत में भी हुंडई ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को चुना था। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान हुंडई के भारत में कदम रखने के समय से ही ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि हुंडई की नई कॉन्पैक्ट एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) के लिए कंपनी ने शाहरुख से किनारा कर लिया है।

New WAP

Hyndai ने किया शाहरुख़ खान से किनारा

10 जुलाई को लॉन्च हो रही हुंडई एक्सटर को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंडोर्स करेंगे। हुंडई एक्सट (Hyundai Exter) के विज्ञापनों में भी शाहरुख खान की जगह हार्दिक पंड्या दिखाई देंगे जिसकी पुष्टि कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने की है। कंपनी का यह मानना है कि हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम (Indain Cricket Team) के तेजी से उभरते हुए सितारे हैं और यंगस्टर के बीच भी काफी पॉपुलर है। हुंडई एक्सटर के लिए कंपनी का ध्यान फैमिली के साथ-साथ यंग जनरेशन पर भी है इसलिए हार्दिक पंड्या को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : 11 हजार में ले जाये Hyundai SUV, सिर्फ 6 लाख में मिल रहे 40 सेफ्टी फीचर, TATA Punch की निकली हवा

क्या कहा हार्दिक पंड्या ने

हुंडई इंडिया की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करके नई ब्रांड एंबेसडर के बारे में जानकारी दी गई है। हार्दिक पंड्या ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित है और कारों के शौकीन भी है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि Hyundai वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाती है जोकि नवयुवकों को काफी आकर्षित करते हैं और हुंडई की एसयूवी उन्हें काफी पसंद भी आती है।

New WAP

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) का इंजन

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) Grand i10 नेओस के इंजन पर ही तैयार हुई है जिसमें 1.2 लीटर का नेचुरल एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह पेट्रोल इंजन 82 एचपी की पावर जनरेट करता है और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कॉन्पैक्ट एसयूवी मे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई एक्सटर का सीएनजी मॉडल इसी वर्ष लांच कर दिया जाएगा जबकि कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : लोग Platina, Splendar बेच खरीद रहे Maruti Wagon R CNG, अभी खरीदने पर होगा कितना फायदा

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) की प्रतिद्वंदी

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही शोकेस किया है और 10 जुलाई को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 11000 रुपये से शुरू कर दी है तो वही यह कॉन्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच, सिट्रोन c3, रिनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट को कंपटीशन देगी। अब देखना यह होगा कि यह कॉन्पैक्ट एसयूवी लोगों को कितनी पसंद आती है और क्या यहां i10 और i20 की तरह सफलता की ऊंचाइयां छू सकेगी।


Share on