30 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

11 हजार में ले जाये Hyundai SUV, सिर्फ 6 लाख में मिल रहे 40 सेफ्टी फीचर, TATA Punch की निकली हवा

Hyundai Exter Review: भारत में मिडसाइज एसयूवी (SUV) में टाटा कंपनी की टाटा पंच (Tata Punch) और Nexon सबसे पसंदीदा कार है। टाटा कंपनी इन दोनों ही मिड साइज एसयूवी की लाखों यूनिट्स बेच चुकी है और इन दोनों गाड़ियों को सबसे अधिक बिक्री होने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है। अभी तक मिडसाइज एसयूवी में हुंडई की कोई भी कार शामिल नहीं हो पाई है लेकिन अब हुंडई इस सेगमेंट में भी अपना एक प्रोडक्ट लाने वाली है। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आने वाली 10 जुलाई को अपनी मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करके इसकी कीमतों की घोषणा करेगी।

New WAP

अगर आप भी कार खरीदने का मन रखते हैं और एसयूवी आपकी पसंद में शामिल है तो आपको 10 जुलाई तक इंतजार करना होगा। हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे सस्ती एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिसका प्री बुकिंग अमाउंट 11000 रुपये तय किया गया है मतलब मात्र 11000 रुपये का भुगतान करके आप इस SUV को अपने घर ले जा सकते हैं। मिड साइज एसयूवी में टाटा पंच और टाटा नेक्सॉन को हुंडई सीधे टक्कर देने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें : अब नहीं होगी टायर में बार-बार हवा डलवाने की जरुरत और न होंगे पंचर, यह नए टायर चलेंगे सालों

New WAP

इंजन और पावर कितना होगा

अब आपको बताते हैं कि हुंडई मोटर इंडिया की 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली मिडसाइज एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) किस तरह से दूसरी एसयूवी से बेहतर होगी। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसे हुंडई की सैंटरो और ग्रैंड i10 निओस में उपयोग किया गया है। 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पावर जनरेट करता है तो वही 113 एनएम का टॉर्क पैदा करने की ताकत रखता है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में फाइव स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है तथा यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध रहेगी।

क्या-क्या फीचर्स होंगे शामिल

हुंडई मोटर इंडिया का यह दावा है कि यह कार 40 सेफ्टी फीचर के साथ मार्केट में पहली ऐसी गाड़ी होगी जिसमें इतने सुरक्षा इंतजाम होंगे। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) मिड साइज एसयूवी में पहली गाड़ी होगी जिसमें 6 एयरबैग मिलेंगे इसी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल, ESC, VSC और Keyless एंट्री जैसे अन्य फीचर्स भी इसमें शामिल है। हालांकि इस मिडसाइज एसयूवी में ग्रैंड i10 नेओस का K1 प्लेटफार्म यूज़ किया गया है जिससे कि ग्लोबल एंड कैप में केवल 5 में से 2 रेटिंग प्राप्त हुई थी लेकिन यह बात हुंडई ने अभी तक हाईलाइट नहीं की है। अतः सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबेग होने के बावजूद इसे कितनी रेटिंग प्राप्त होती है यह कहना तो मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें : ट्यूबलेस या ट्यूब टायर कौन से टायर हैं ज्यादा बेहतर, ये जान लिया तो फिर नहीं खाएंगे धोखा

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यह हुंडई की सबसे सस्ती मिडसाइज एसयूवी होने वाली है इसलिए इसकी कीमतें भी काफी कम रखी गई है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को 5 वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect। कीमतों के लिहाज से हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) सीधे-सीधे टाटा पंच, निशान मैग्नाइट, सिट्रोन c3 जैसी लोकप्रिय कारों को चुनौती देगी। हालांकि 10 जुलाई को ऑफिशियल हुंडई इंडिया इस कार को लॉन्च करने वाला है तो देखना होगा कि दर्शकों को यह कार अपनी और कितना आकर्षित कर पाती है।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles