लोग Platina, Splendar बेच खरीद रहे Maruti Wagon R CNG, अभी खरीदने पर होगा कितना फायदा

Follow Us
Share on

Maruti Wagon R CNG : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों ने मध्यम परिवार को हैरान किया हुआ है ऐसे में ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की अच्छी खासी डिमांड है यही कारण है कि पिछले काफी समय से मारुति की वैगन आर अफोर्डेबल हैचबैक्स गाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर है। हाल ही में मारुति ने अपनी इस सबसे सफल गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट गाड़ियों की काफी मांग है क्योंकि पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतें काफी परेशान करती है।

New WAP

पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी गाड़ी एक विशेष खासियत होती है कि इसमें सफर करना काफी किफायती होता है और प्रदूषण भी काफी सीमित मात्रा में होता है। सीएनजी की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम होती है और कम मेंटेनेंस में भी आपकी गाड़ी कई किलोमीटर तक का सफर पूरा कर लेती है। मारुति वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट आने से यह और भी ज्यादा किफायती हो गई है क्योंकि अधिक माइलेज और कम मेंटेनेंस आज हर भारतीय की मांग है।

यह भी पढ़ें : ऑटो रिक्शा में तीन पहिए क्यों होते हैं जबकि चार पहिए लगाए जा सकते हैं? यह है इसके पीछे की वजह

कैसा है Engine और Mileage

Maruti Wagon R CNG में K10C का 998CC इंजन डिस्प्लेसमेंट लगा है जो कि 5300rpm पर 55.92bhp पावर और 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 3 सिलिंडर (4 valves प्रति सिलिंडर) इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। CNG गाड़ियां पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी किफायती तो होती ही है माइलेज भी बेहतर देती है। Maruti Wagon R CNG भी माइलेज के मामले में कड़ी टक्कर देते हुए 34.05 km/kg का दावा करती है। इसका मतलब यह है कि एक किलो सीएनजी पर 34 किलोमीटर दुरी तय की जा सकती है।

New WAP

Maruti Wagon R CNG Features

Maruti Wagon R CNG में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स काफी हदतक ICE मॉडल की ही तरह हैं। जिसमें Dual Airbag, एंटी थेफ़्ट अलार्म, Child Safety Lock, पावर डोर लॉक, ADAS, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, अडजस्टेबल सीट्स, EBD, क्रैश सेंसर और Speed Alert शामिल है।

जानें Enterior और Exterior

Maruti Wagon R CNG के इंटीरियर में डिजिटल क्लॉक, फैब्रीक अपहोल्स्ट्री, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, Dual Tone Dashboard और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। Maruti Wagon R CNG के बाहरी हिस्से में Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror, व्हील कवर्स, पावर एंटेना, हलोजन हेडलैंप, 145/80 R13 टायर, ट्यूब लेस टायर और Chrome Grille मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें : नए इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रही 2 दशकों पुरानी Kinetic Luna, एक समय थी महिलाओं की पहली पसंद

Maruti Wagon R CNG Price

भारत में Maruti Wagon R के LXI CNG (Delhi) मॉडल की शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये है, इसमें RTO और इंस्युरेन्स जुड़ने पर कीमत 7.26 लाख रुपये तक जा सकती है।


Share on