Malaika Arora Onam Look : ट्रेडिशनल कपड़ों में दुल्हन की तरह खूबसूरत लगी अर्जुन की गर्लफ्रेंड Malaika Arora, खूबसूरती देख अर्जुन के उड़े होश

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Malaika Arora Onam Look : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और दोनों की लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा किए जाते हैं। दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। रिसिप्ट अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का नया लुक सामने आया है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

New WAP

सोशल मीडिया पर छाया Malaika Arora Onam Look

सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा के ट्रेडिशनल लुक का चर्चा किया जा रहा है और उनका वीडियो भी जंप कर वायरल हो रहा है। बता दे कि शुक्रवार को पूरे देश में ओणम का त्योहार सेलिब्रेट किया गया और इसका जातियों आम से लेकर खास हर लोगों ने मनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सिंपल सूट में बेहद खूबसूरत लगी अर्जुन की गर्लफ्रेंड

मलाइका अरोड़ा ने भी अपने खास दोस्तों और परिवार के साथ ओणम का त्यौहार मनाया। इस मौके पर मलाई का ट्रेडिशनल कपड़े पहनी हुई थी। त्योहार मनाने के लिए वह अपनी बहन अमृता के साथ निकाली और करीना कपूर की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा को सोमवार को न मानने के लिए बांद्रा में देखा गया।

New WAP

मां और परिवार के साथ मलाइका ने मनाया ओणम का त्यौहार 

वह अपनी मां चॉइस अरोड़ा के घर पर अपने दोस्तों के साथ ओणम के दिन खास लंच का आयोजन की थी। इस दौरान अदिति गोवित्रीकर वह बी मेहता और डेलनाज दारूवाला सहित कई लोग शामिल हुए थे।

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लगी मलाइका अरोड़ा

बता दे कि दौरान मलाइका अरोड़ा ने बेहद सिंपल कपड़े पहने हुए थे। वह एक सिंपल अनारकली सूट पहनी थी जिसमें वह गजब किसी खूबसूरत लग रही थी। उनकी खूबसूरती पर फ्रेंड्स मर मिटे थे और सोशल मीडिया पर उनके जमकर तारीफ किए जा रही है।

google news follow button