Mahesh Babu Daughter : महेश बाबू की बेटी सितारा ने विज्ञापन में कमाई पहली सैलरी कर दी डोनेट, छोटी उम्र में किया बड़ा काम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mahesh Babu Daughter

Mahesh Babu Daughter : साउथ के मशहूर एक्टर महेश बाबू और एक्ट्रेस नम्रता की बेटी सितारा इन दिनों लाइमलाइट में हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाल ही में एक विज्ञापन शूट किया जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 4 जुलाई को दिखाया गया। वह एक मशहूर ज्वेलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के बारे में तो सितारा को इस ऐड शूट के लिए 1 करोड़ रुपए का मोटा अमाउंट मिला था। अब खबर है कि सितारा ने यह पैसे दान कर दिए हैं।

New WAP

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की बेटी सितारा ने कहा है कि उन्होंने एक एड से मिली अपनी पहली तनख्वाह चैरिटी में दे दी है। सितारा ने हैदराबाद में मां नम्रता घट्टामनेनी के साथ पांच सितारा होटल में अपने नाम की एक बुक लॉन्च की है। इस दौरान सितारा ने बताया कि उन्हें फिल्में देखना है खूब पसंद है और उनमें किरदार निभाने में उनकी दिलचस्पी है। अपनी मां से उन्हें यह कॉन्फिडेंस मिला है। उन्होंने बताया कि उनके पापा महेश बाबू टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में सिग्नेचर ज्वेलरी कलेक्शन को देख काफी खुश थे और अब उन्होंने विज्ञापन का वीडियो देखा है तो वह इमोशनल हो गए।

यह भी पढ़ें : ”मैं तेलुगू फिल्मों का प्रिंस हूं, बॉलीवुड में भिखारी क्यों बनूं” 5 साल पहले भी महेश बाबू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कही थी यह बातें

Mahesh Babu Daughter सितारा

महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता अपनी बेटी की कामयाबी से खूब खुश हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नम्रता ने लिखा है कि अभी-अभी टाइम्स स्क्वायर पर किसी ने डेब्यू किया है। इसे शब्दों में रिजेक्ट नहीं किया जा सकता है मैं आपके लिए कितना प्रसन्न हूं और खुशी से गौरवान्वित हूं। सपने को हकीकत में देखना सबसे खूबसूरत एहसास है। मेरे सुपरस्टार चमकते रहो।

New WAP

महेश बाबू ने खुशी व्यक्त करते हुए बिलबोर्ड की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना। तुम पर फक्र है, मेरी फायर क्रैकर। ऐसे ही चमकते रहो।’ बताते चलें कि सितारा के इंस्टाग्राम हैंडल पर 13 लाख फॉलोअर्स हैं। सितारा ने पापा महेश बाबू के साथ एक डांस वीडियो ‘पेनी’ गाने से कदम रखा था। उन्होंने मूवी ‘फ्रोजन 2’ के तेलुगु एडिशन में बेबी एल्सा को व्हाइस दी है।

google news follow button