Kajol Liplock Video : काजोल ने 48 साल की उम्र में तोड़ी नो किसिंग पालिसी तो फैंस हुए हैरान, Liplock सीन हुआ जमकर वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Kajol Liplock Video

Kajol Liplock Video : बीते दिनों साउथ से आई बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बोल्ड सीन के चलते लाइमलाइट में थीं। एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरी 2 और वेब सीरीज जी करदा में इस अभिनेत्री ने अंग प्रदर्शन तो किया है इसके साथ ही बोल्ड अवतार में साथी एक्टर के साथ चुंबन दृश्य कर हैरान कर दिया। बोला गया कि अपनी पुरानी कैरेक्टर को तोड़ने के लिए वह ऐसा कर रही है।

New WAP

अब यहीं चीज काजोल करती दिख रही है। शुक्रवार को टीटी पर रिलीज हुई काजोल अपने पहले ही वेब सीरीज में को-एक्टर्स को किस करते देख उनके फैंस दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल चुंबन करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : ‘मैं जल्द ही पति अजय देवगन पर मुकदमा करूंगी’, जानिए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने ऐसा क्यों कहा?

ऑनस्क्रीन किस से अपने फैंस को चौंकाया

चौतरफा चर्चा है कि 48 साल की काजोल ने वेब सीरीज के लिए अपनी पॉलिसी ही तोड़ दी है। वह एडवोकेट की किरदार निभा रही है। काजोल ने शो दो विभिन्न एपिसोड में अपने अभिनेताओं अली खान (लवर) और जिशु सेनगुप्ता (पति) को चुंबन किया है। द ट्रायल में काजोल के इंटीमेट सीन और जोशीले लिप-लॉक दृश्य सोशल मीडिया में चर्चा बटोर रहे हैं। 21 साल के बड़े करियर में उन्होंने पहली दफा ऑन स्क्रीन किस कर अपने फैंस को हैरत में डाल दिया। सिम के बारे होने के बाद फैंस अपनी निराशा व्यक्त कर रहा है तो कोई हैरानी जता रहा है। कमेंट में फेंस लिख रहे हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है।

New WAP

ड्रामा द गुड वाइफ का हिंदी रूपांतरण

बता दें कि डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज द गुड वाइफ का हिंदी वर्जन है। स्टोरी काजोल के इर्द-गिर्द ही घूमता है, जो भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल के आरोप में अपने पति और एडिशनल जज राजीव सेन गुप्ता की गिरफ्तारी के पश्चात अपना करियर फिर से वकील के रूप में स्टार्ट करती है। अंततः वह अपने पति को तो बचा लेती है, मगर उनकी प्राइवेट लाइफ पति और पढ़ाई के दिनों के प्रेमी के बीच भंवर में अटक जाती है। शो में गौरव पांडे, शीबा चड्ढा, आमिर अली और कुब्रा सैत और भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

google news follow button