30 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

एक कॉल से शुरू हुई थी आमिर खान और किरण राव के बीच लव स्टोरी, 15 साल बाद हुई खत्म

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने हाल ही बड़ा ऐलान करते हुए अपने फैंस को हैरान कर दिया है। बता दें कि दोनों ही पति पत्नी में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। यह खबर अब काफी तेजी से वायरल भी हो रही है। अब लोग इस फैसले को लेकर सोंच में पड़े हुए है। आखिर दोनों पति पत्नी के बीच में इस क्या हुआ कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया।

New WAP

kiran rao aamir khan divorce

बता दें कि अभी इन दोनों के अलग होने की वजह तो सामने नहीं आ पाई है। लेकिन यदि दोनों की लव लाइफ की बात करें तो पिछले 15 सालों से यह दोनों साथ में रहते हुए आ रहे हैं। लेकिन अचानक इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है।

New WAP


दोनों ने ही अलग होने से पहले एक बड़ा सा नोट भी जारी किया है। इसमे उन्होंने अपने 15 साल के सफर में जितने भी हसीन लम्हों को जिया है। उन सब के बारे में लिखते हुए तमाम जानकारी अपने फैंस के साथ में साझा की है। दोनों ने ही इस नोट में काफी कुछ लिखते हुए बताया है कि अब हम दोनों ही अपनी आगे की जिंदगी को अलग-अलग रहकर जीना चाहते हैं। यह पुरा लम्हा प्यार भरा रहा, ये हसीन पल हम दोनों को हमेशा हमें याद रहेंगे।

kiran rao aamir khan divorce 2

लेकिन आज हम आपको इन दोनों के इस तरह अलग होने से लेकर इनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। आमिर खान की पहली मुलाकात किरण राव के साथ फिल्म लगान के दौरान हुई थी इस दौरान उन्होंने पहली बार एक दूसरे को देखा था। जहां इस फिल्म में आमिर खान में रोल में नजर आए थे तो वही किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म लगान से जुड़ी हुई थी।

kiran rao aamir khan divorce 3

आपकी जानकारी के लिए बता देगी किरण राव ने इसी फिल्म के सिलसिले में आमिर खान को फोन लगाया था आमिर खान और दोनों के बीच में इस दौरान काफी समय तक बात हुई वह बात ही बात में दोनों का आपस में एक्साइटमेंट बढ़ गया इतना ही नहीं फिर अक्सर इन लोगों के बीच में बातें होती नहीं और यह बातें बातें कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला दोनों एक दूसरे के इतने ज्यादा नजदीक आ गए कि उन्होंने साल 2005 में शादी करली उनका एक बेटा आजाद राव खान है।


आमिर खान किरण राव से पहले भी एक बंगाली लड़की रानी दत्ता शादी की लेकिन दोनों के बीच में पयार इससे ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और सवाल 2002 के दौरान दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया बता दें कि ने अपनी पहली पत्नी से भी दो बच्चे हैं।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles